30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी, चार प्राचार्यों पर जुर्माना

दानापुर : मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बडी करने का मामला सामने आने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना ) ललित नारायण रजक ने दियारे के चार स्कूलों के चार प्राचार्यों के खिलाफ विभागीय सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ […]

दानापुर : मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बडी करने का मामला सामने आने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना ) ललित नारायण रजक ने दियारे के चार स्कूलों के चार प्राचार्यों के खिलाफ विभागीय सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही चार प्राचार्यों पर जुर्माना की राशि वसूली करने का निर्देश जारी किया गया है.
पदाधिकारी रजक ने बताया कि दियारे के चार स्कूलों के प्राचार्य द्वारा स्कूल में नामांकित छात्रों की संख्या से अत्यधिक छात्रों की संख्या मध्याह्न भोजन पंजी में दर्शा कर खाद्यान में गबन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम ने 23 जून को उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर में औचक निरीक्षण में ये बात सामने आयी थी. स्कूल के प्राचार्य से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था. परंतु तीन माह बीते जाने के बाद भी प्राचार्य ने स्पष्टीकरण नहीं दिया.
उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय हरशामचक के प्रभारी प्राचार्य और छोटा कासीमचक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया था. परंतु आठ माह बाद भी स्पष्टीकरण नहीं दिया. कासीमचक स्थित मध्य विद्यालय के प्राचार्य से भी स्पष्टीकरण मांगा गया था, परंतु पांच माह बीते जाने के बाद भी स्पष्टीकरण नहीं दिया.
श्री रजक ने कारवाई करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर के प्राचार्य गोपीचंद से 1,01,664 रुपये प्राथमिक विद्यालय हरशामचक के प्राचार्य राजीव रंजन प्रसाद से 63,821 रुपये , मध्य विद्यालय कासीमचक के प्राचार्य राजीव रंजन प्रसाद से 28,732 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा कासीमचक के प्राचार्य शंकर साह से 53,237 रुपये जुर्माना वसूली करने का सख्त निर्देश दिया गया है. उक्त राशि को बैंक में ड्राफ्ट द्वारा जमा कराने का आदेश दिया है.
अगर जुर्माना की राशि नहीं जमा करते हैं तो प्राचार्यों पर विभागीय अनुशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बीईओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि चार स्कूल के प्राचार्यों को जुर्माना की राशि जमा करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें