Advertisement
जारी रही बिजली की आंखमिचौनी, परेशान रहे लोग
पटना : राजधानी के कई क्षेत्रों के लोग शनिवार को भी बिजली के आने-जाने की समस्या से पीड़ित रहे. लेकिन पिछले दो दिनों से चल रहे शट डाउन की तुलना में यह कम था. बिजली आने जाने की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित कंकड़बाग और चांदमारी रोड के आसपास का क्षेत्र रहा, जहां दिन में […]
पटना : राजधानी के कई क्षेत्रों के लोग शनिवार को भी बिजली के आने-जाने की समस्या से पीड़ित रहे. लेकिन पिछले दो दिनों से चल रहे शट डाउन की तुलना में यह कम था.
बिजली आने जाने की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित कंकड़बाग और चांदमारी रोड के आसपास का क्षेत्र रहा, जहां दिन में तीन-चार बार थोड़े थोड़े देर के लिए बिजली गई. हालांकि आधे से एक घंटे के दरम्यान यह वापस भी आ गई. राजीव नगर की बिजली भी दोपहर में दो बार आधे-आधे घंटे केे लिए गुल हुई. पटेल नगर, एजी कॉलोनी, शास्त्री नगर, राजवंशी नगर और सीडीए कॉलोनी की बिजली शाम चार से पांच बजे तक और रात में नौ से दस बजे तक गुल रही
दरियापुर में दिन में दो बार आधे आधे घंटे के लिए बिजली गुल हुई. मगध हाॅस्पिटल के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर के ब्लास्ट होने के कारण उस क्षेत्र की बिजली भी शाम में एक घंटे से अधिक समय तक गुल रही. जगनपुरा की बिजली सुबह में पांच से नौ बजे तक चार घंटे के लिए गुल रही. ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली गुल होने की वजह स्थानीय गड़बड़ी रही और फीडरों से विधुत आपूर्ति बहाल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement