पटना : पत्रकार नगर थाने के मलाही पकड़ी में शराब व जुआ का दौर चल रहा था. इस बात की भनक लगने पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से सात लोगों को पकड़ लिया. इसके साथ ही वहां से शराब की खाली बोतल, ताश के पत्ते व 63 सौ नकद रुपये नकद बरामद किये गये है. पकड़े गये लोगों में अभिषेक कुमार, उज्जवल कुमार, प्रदीप कुमार, नरेश साहनी, रजनीश कुमार, मिथिलेश कुमार व संतोष कुमार शामिल है. ये सभी मलाही पकड़ी में चार मंजिला मकान के एक कमरे में जुआ खेल रहे थे.
सूत्रों के अनुसार पकड़े गये लोगों में सरकारी कर्मचारी भी बताये जा रहे है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि खाली बोतल, ताश के पत्ते व नकद रुपये बरामद किये गये हैं.