Advertisement
एसटीएफ व अपराधियों में मुठभेड़
अपराधी रामजन्म यादव को पकड़ने पहुंची थी टीम बाढ़ : पटना से एसटीएफ टीम बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाने के दियारा में कुख्यात अपराधी रामजन्म यादव को पकड़ने के लिए शनिवार की दोपहर पहुंची. एसटीएफ को देखते ही अपराधी गोलियां बरसाने लगे. जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. दोनों पक्षों के बीच करीब एक […]
अपराधी रामजन्म यादव को पकड़ने पहुंची थी टीम
बाढ़ : पटना से एसटीएफ टीम बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाने के दियारा में कुख्यात अपराधी रामजन्म यादव को पकड़ने के लिए शनिवार की दोपहर पहुंची. एसटीएफ को देखते ही अपराधी गोलियां बरसाने लगे. जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक गोलियां चलीं. पुलिस के अनुसार करीब सौ से अधिक गोलियां चलायी गयीं. इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है. मौके पर तलाशी के दौरान एसटीएफ ने तीन देसी राइफल, एक पिस्तौल, एक दर्जन गोलियां, पांच खोखा और एलएमजी की टूटी हुई मैगजीन बरामद की.
वहीं, अपराधी दियारे की स्थिति का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. एसटीएफ उनकी तलाश में दियारे को छान मारा, लेकिन अपराधी गिरफ्त में नहीं आ सके. जानकारी के अनुसार पंडारक दियारा का आतंक माना जाने वाला कुख्यात अपराधी रामजन्म यादव अपने गिरोह के साथ किसी शिकार की तलाश में था.
इसी बीच एसटीएफ को उसके दियारा में मौजूद होने की खबर मिल गयी. पटना से कई वाहनों में एसटीएफ के कर्मी पहुंचे और पंडारक दियारा में करीब एक बजे दिन में रामजन्म यादव को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसी बीच एसटीएफ दस्ते को आते देख रामजन्म यादव और उसके गुर्गों ने गोलियों की बरसात कर दी. इसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई चक्र गोलियां चलायीं.
अपराधियों के भागने के रास्ते में एसटीएफ ने पीछा किया, लेकिन ग्रामीणों के खड़े होने और भौगोलिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण अपराधियों को लाभ मिला और वे भागने में कामयाब हो गये. मुठभेड़ स्थल पर हथियार और खोखे मिले हैं.
मुठभेड़ के बाद ग्रामीणों में दहशत : एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई सीधी मुठभेड़ के बाद पंडारक दियारे के ग्रामीण और किसान सहमे हुए हैं.
पंडारक थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि मुठभेड़ को लेकर रामजन्म यादव और उसके गुर्गों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. एसटीएफ की टीम में दारोगा अजीत सिंह सहित कई कर्मी थे. इनके बयान पर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार 2001 से ही पंडारक थाने के लेमुआबाद सोनू टोला गांव निवासी रामजन्म यादव अपराध को अपना पेशा बनाया है. इसकी आर में उसने काफी दौलत जमा की है.
हत्या, अपहरण, रंगदारी और उत्पीड़न जैसे 18 मुकदमे रामजन्म यादव पर कोर्ट में चल रहे हैं. इनमें वह जमानत पर है. हाल ही में रामजन्म ने एनटीपीसी ठेकेदार से रंगदारी मांग कर दहशत कायम कर दिया था. इस मामले में उसकी पुलिस को तलाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement