Advertisement
बिहार : दशहरा तक बच्चों के पास होंगी किताबें, 21 से बीईओ बंटवायेंगे किताब
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को दशहरा से पहले पाठ्यपुस्तकें मिल जायेंगी. 21 सितंबर से सभी जिलों को किताबें भेजी जानी शुरू हो जायेगी.प्रखंड स्तर पर किताबें पहुंचा दी जायेगी और वहां से सात दिनों के अंदर किताबें बच्चों के बीच हर हाल में बांट लेना होगा. इस पर क्लास के आधार […]
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को दशहरा से पहले पाठ्यपुस्तकें मिल जायेंगी. 21 सितंबर से सभी जिलों को किताबें भेजी जानी शुरू हो जायेगी.प्रखंड स्तर पर किताबें पहुंचा दी जायेगी और वहां से सात दिनों के अंदर किताबें बच्चों के बीच हर हाल में बांट लेना होगा. इस पर क्लास के आधार पर किताबों का सेट नहीं, बल्कि विषय वार किताबों का सेट तैयार किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में इसके लिए निर्देश दिया है.
बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक एम. रामचंद्रुडू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किताब लेंगे. प्रखंडों में हर क्लास के विषय वार किताबें दी जायेगी.
स्कूलों में जितने बच्चे हैं उतनी की किताबें दी जायेंगी, ताकि एक भी किताब का भंडारण न हो सके. बैठक में निर्देश दिया गया कि 20 सितंबर तक सभी बीईओ या उनके द्वारा नामित अधिकारी का नाम बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक को हर हाल में दे देना होगा, ताकि किताबें वे रिसिव कर सकें.
किताबों के वितरण के काम की मॉनीटरिंग बिहार शिक्षा परियोजना व टेक्सट बुक के कर्मचारी व पदाधिकारी करेंगे. इसके लिए टेक्सट बुक ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है. इसमें ऑनलाइन पुस्तकों की प्राप्ति की मॉनीटरिंग हर स्तर पर की जायेगी. हर बीईओ का यूजर नेम और पासवर्ड होगा. सभी जिलों के डीपीओ को यूजर नेम और पासवर्ड दे दिया गया है. इसकी आधार पर ऑनलाइन इसकी मॉनीटरिंग भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement