उन्होंने बताया कि इस्राइल द्वारा भारत में कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग किया जा रहा है और कृषि अनुसंधान केंद्रों की स्थापना हो रही है. इसके तहत बिहार के नालंदा में सब्जी से संबंधित और वैशाली में लीची व आम से संबंधित अनुसंधान केंद्र स्थापित किये जायेंगे. बिहार में स्थापित होने वाले अनुसंधान केंद्र सेंटर ऑफ एक्सलेंस रहेंगे. इन अनुसंधान केंद्रों पर किसानों को नयी और उन्नत तकनीक के संबंध में प्रशिक्षण दी जायेगी. इस्राइल के राजदूत ने भविष्य में भी नयी तकनीक के क्षेत्र में बिहार को सहयोग प्रदान करने की इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने इस्राइल के राजदूत डेनियल कारमोन को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.
Advertisement
नालंदा-वैशाली में इस्राइल की मदद से बनेंगे कृषि अनुसंधान केंद्र
पटना : बिहार के नालंदा और वैशाली में इस्राइल तकनीक के कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जायेगी. इन अनुसंधान केंद्रों में किसानों को नयी और उन्नत तकनीक को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी जानकारी इस्राइल के राजदूत डेनियल कारमोन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी. वे 1, अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में मुख्यमंत्री […]
पटना : बिहार के नालंदा और वैशाली में इस्राइल तकनीक के कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जायेगी. इन अनुसंधान केंद्रों में किसानों को नयी और उन्नत तकनीक को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी जानकारी इस्राइल के राजदूत डेनियल कारमोन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी. वे 1, अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे थे.
डिप्टी सीएम से मुलाकात
इस्राइल के राजदूत डेनियल कारमोन ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से उनके सरकारी आवास 1, पोलो रोड में मुलाकात की. उन्होंने बिहार के विकास व इस्राइल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गयी प्रगति पर चर्चा की और सुशील मोदी को इस्राइल आने का आमंत्रण दिया. उन्होंने बताया कि इस्राइल ने जल प्रबंधन, कृषि उत्पादकता, आईटी और रक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. सूचना प्राद्यौगिकी का इस्राइल ने कृषि और रक्षा प्रक्षेत्र में बेहतर उपयोग कर अपनी स्थिति को काफी सशक्त बना ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement