17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समनपुरा में युवक की पिटाई, हालत गंभीर

पटना: शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार समनपुरा में पांच युवकों ने युवक जीतेश कुमार उर्फ जोशी की लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए राजवंशी नगर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत काफी खराब होने के कारण वहां से […]

पटना: शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार समनपुरा में पांच युवकों ने युवक जीतेश कुमार उर्फ जोशी की लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए राजवंशी नगर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत काफी खराब होने के कारण वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. तब उसे लोग आइजीआइएमएस के इमरजेंसी में ले गये, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

दूसरी ओर घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर पड़े और मारपीट के आरोपित युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजाबाजार मछली गली के समीप एक फ्लैंक पर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. जाम लगते ही बेली रोड में शेखपुरा से लेकर आशियाना मोड़ तक जाम की स्थिति हो गयी. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर सचिवालय डीएसपी मो. शिबली नोमानी, शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष ईश्वरचंद्र विद्यासागर व सचिवालय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गुस्साये लोगों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया. स्थानीय लोगों ने जाम को हटा दिया.

बाताया जाता है कि जोशी मूल रूप से राजाबाजार मछली गली का रहने वाला है. उनके पिता का नाम शशिभूषण वर्मा है. सचिवालय डीएसपी मो. शिबली नोमानी ने बताया कि अभी घायल का बयान नहीं लिया गया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें