Advertisement
अधेड़ की मौत, एनएच जाम
बाढ़ : रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों ने मंगलवार की देर रात को हुए विवाद में एक 45 वर्षीय किसान रामखुशी यादव की सीने में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. घटना बाढ़ थाने के जलगोविंद गांव की है. घटना को लेकर परिजनों ने हंगामा करते हुए एनएच-31 को करीब 1 घंटे […]
बाढ़ : रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों ने मंगलवार की देर रात को हुए विवाद में एक 45 वर्षीय किसान रामखुशी यादव की सीने में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. घटना बाढ़ थाने के जलगोविंद गांव की है. घटना को लेकर परिजनों ने हंगामा करते हुए एनएच-31 को करीब 1 घंटे तक जाम रखा.
बाद में पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया. जानकारी के अनुसार जलगोविंद गांव निवासी विशुन राय का पुत्र रामखुशी यादव फसल की देखरेख करने के बाद पीपल पेड़ के नीचे बने मचान पर सोया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके सीने में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गांव में चर्चा है कि मृतक और हत्यारों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कई दिनों से तनातनी चल रही थी.
मृतक की मां सुर्जन देवी का कहना है कि रात में करीब 3 बजे वह बहू के साथ शौच करने जा रही थी. उन्होंने गांव के ही जितेंद्र यादव, लोहा यादव तथा पछियारी मलाही गांव निवासी अरविंद यादव को मचान के पास खड़े देखा.
इसी दौरान गोली चलने की आवाज उन्होंने सुनी. जब वे मौके पर पहुंचे तो तीनों को घटना स्थल से भागते हुए देखा. उसके पुत्र रामखुशी यादव की मौत हो चुकी थी. मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र यादव ने गलत काम करने से इंकार करने पर हत्या की गयी है.
घटना को लेकर ग्रामीणों ने जलगोविंद चौक के पास एनएच 31 को बुधवार की सुबह 5 बजे जाम कर दिया. इससे सड़क पर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी. मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए परिजनों व ग्रामीणों को सड़क से हटवाया.
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के मां के बयान पर तीनों नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या का एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले को लेकर राजद नेता मिथलेश यादव उर्फ मिते भैया ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement