Advertisement
सर्वर डाउन, छात्रों का हंगामा
पटना : कभी सर्वर डाउन तो, कभी कर्मचारी नहीं होने की समस्या से परेशान इंटर परीक्षार्थियों ने इंटर काउंसिल में जमकर बवाल काटा. मंगलवार की दोपहर 12.40 में दूर-दराज के जिले से पहुंचे परीक्षार्थियों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब उन्हें इंटर काउंसिल मेंयह कह कर लौटा दिया गया कि अभी सर्वर डाउन है. […]
पटना : कभी सर्वर डाउन तो, कभी कर्मचारी नहीं होने की समस्या से परेशान इंटर परीक्षार्थियों ने इंटर काउंसिल में जमकर बवाल काटा. मंगलवार की दोपहर 12.40 में दूर-दराज के जिले से पहुंचे परीक्षार्थियों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब उन्हें इंटर काउंसिल मेंयह कह कर लौटा दिया गया कि अभी सर्वर डाउन है. इससे उनका समाधान नहीं हो सकेगा. इससे परेशान छात्र-छात्राओं ने काउंसिल कार्यालय के बाहर हंगामा किया. परीक्षार्थियों के हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. काउंसिल के पदाधिकारियों को परीक्षार्थियों को बुला कर उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कह उन्हें आवेदन देकर वापस भेज दिया.
विद्यार्थियों ने बताया कि वह बीते डेढ़ महीने से मार्कशीट में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कभी कर्मचारी नहीं होने तो कभी सर्वर डाउन की बात कह कर 15 दिनों के बाद बुलाया जाता है. विद्यार्थियों ने कहा कि बीते सप्ताह काउंसिल की ओर से यह कह कर बुलाया गया था, कि दस दिनों के बाद प्रमाण पत्र से संबंधित गड़बड़ियों को दूर कर दिया जायेगा. लेकिन काउंसिल में आश्वासन देने के 15 दिनों बाद सर्वर डाउन की समस्या कह हमें लौटा दिया जा रहा है. मोतीहारी से आये छात्र मोहम्मद गुफरान ने बताया कि उसके मार्क्सशीट में उसकी मां के नाम में अमना खातुन के स्पेलिंग में ए शब्द मिस्टेक होने से उसे सुधारने के लिए बीते डेढ़ महीने से दौड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement