24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रावण वध को लेकर गांधी मैदान में होंगे 12 वाच टावर

पटना : भीड़ नियंत्रण के लिए गांधी मैदान में 12 वाच टावर के साथ-साथ चार प्रमुख चौराहे एक्जिबिशन रोड, मौर्या होटल, रामगुलाम चौक व कारगिल चौक पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाये. साथ ही गांधी मैदान के आठों बड़े गेट पर भी इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने […]

पटना : भीड़ नियंत्रण के लिए गांधी मैदान में 12 वाच टावर के साथ-साथ चार प्रमुख चौराहे एक्जिबिशन रोड, मौर्या होटल, रामगुलाम चौक व कारगिल चौक पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाये. साथ ही गांधी मैदान के आठों बड़े गेट पर भी इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहीं. वे मंगलवार को रावण वध समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम के लिए सभी गेटों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने व प्रत्येक गेट पर दो कर्मचारियों को गेट खोलने व बंद करने के लिए प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है.
वहीं, पीएमसीएच व गांधी मैदान के आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. पीएमसीएच में 30 बेडों की व्यवस्था रहेगी. गांधी मैदान के चारों ओर डाॅक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जायेगी. 28 सितंबर को रिहर्सल की जायेगी.
प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
अधिकारियों को दिये गये ये निर्देश
मेडिकल इमरजेंसी से निबटने के लिए आठों बड़े गेट पर एक-एक एम्बुलेंस , डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ को रखा जाये. गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से समन्वय बनाये रखेंगे.
गांधी मैदान के अंदर के सभी हाईमास्ट लाइट दुरुस्त की जाये तथा गांधी मैदान के सभी निकास गेटों के बाहर सड़कों पर भी कम से कम 50 मीटर की दूरी में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
रावण वध कार्यक्रम के दिन काफी संख्या में आमजन अपने परिवार व बच्चों के साथ गांधी मैदान आयेंगे. भीड़ वाले गेट नंबर 04, 05, 07 व 10 पर चार ‘खोया-पाया सहायता केंद्र’ खोला जाये, ताकि यदि कोई बच्चा अपने माता-पिता से दूर हो जाये तो उसे इस केंद्र के माध्यम से खोजने में आसानी हो. साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया कि विज्ञापन के माध्यम से आम जनों को सूचित किया जाये कि गांधी मैदान में आने वाले बच्चों की जेब में नाम, पता व मोबाइल नंबर अंकित कर रख दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें