Advertisement
एक निजी कॉलेज पर लगाया ठगी का आरोप
पटना : बोरिंग रोड स्थित एक निजी कॉलेज प्रबंधन पर छात्रों ने ठगी का आरोप लगाया है और इसके विरोध में सड़क पर उतर कर जाम भी कर दिया. मामले की जानकारी पाते ही श्रीकृष्णापुरी पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. इसके कारण करीब आधे घंटे तक बोरिंग रोड इलाके में […]
पटना : बोरिंग रोड स्थित एक निजी कॉलेज प्रबंधन पर छात्रों ने ठगी का आरोप लगाया है और इसके विरोध में सड़क पर उतर कर जाम भी कर दिया. मामले की जानकारी पाते ही श्रीकृष्णापुरी पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. इसके कारण करीब आधे घंटे तक बोरिंग रोड इलाके में जाम की स्थिति बनी रही. छात्रों का कहना है कि हर छात्र से कॉलेज प्रशासन ने बीसीए कोर्स के लिए एक लाख 90 हजार रुपये तीन समेस्टर के लिये थे और दो साल बीत गये, लेकिन विश्वविद्यालय के माध्यम से लिया जाने वाला परीक्षा नहीं लिया गया
.
छात्रों ने सड़क जाम करने के साथ ही निजी कॉलेज में तोड़-फोड़ भी की. इस दौरान उन लोगों ने काफी हंगामा व उपद्रव मचाया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया था. इसके कारण बोरिंग रोड में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. आंदोलित छात्रों द्वारा बोरिंग रोड जाम करने, हंगामा, तोड़-फोड़ करने के मामले में भी श्रीकृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement