Advertisement
शौचालय निर्माण में लापरवाही फुलवारी के बीडीओ को पड़ी भारी
पटना: लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में कोताही बरतना फुलवारीशरीफ के बीडीओ को भारी पड़ी है. डीएम एसके अग्रवाल ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में सदर एसडीओ आलोक कुमार को फुलवारी बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए प्रपत्र क गठन का निर्देश दिया है. कार्य में कोताही बरतने के कारण अभियान […]
पटना: लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में कोताही बरतना फुलवारीशरीफ के बीडीओ को भारी पड़ी है. डीएम एसके अग्रवाल ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में सदर एसडीओ आलोक कुमार को फुलवारी बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए प्रपत्र क गठन का निर्देश दिया है. कार्य में कोताही बरतने के कारण अभियान के फुलवारीशरीफ प्रखंड बीपीएम (ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर) के स्थानांतरण की अनुशंसा भी भेजी गयी है.
पांच दिनों में जवाब दें बीडीओ
डीएम ने शौचालय निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पाया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नौबतपुर, संपतचक, दनियावां, घोसवरी, फुलवारीशरीफ, बिहटा, धनरूआ, दुल्हिन बाजार व पुनपुन का प्रतिवेदन बिल्कुल शून्य है. इस कारण से यहां के सभी बीडीअो से शो-कॉज मांगा गया है. इनको पांच दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. किसी भी प्रखंड, पंचायत को ओडीएफ घोषित करने के पूर्व उप विकास आयुक्त, निदेशक, डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, इनमें से किसी एक की उपस्थिति आवश्यक है, ताकि इस बात का प्रमाण रहे कि संबंधित प्रखंड, पंचायत पूर्ण रूप से ओडीएफ है. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ओडीएफ निर्माण से संबंधित जितने भी भुगतान लंबित है, उसे आवंटन की मांग करते करते हुए अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.
प्रभात खबर लगातार चला रहा अभियान
खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) को लेकर प्रभात खबर पिछले तीन महीने से अभियान चला रहा है. इसकी शुरुआत जून महीने में फतुहा प्रखंड के जेठुली से शुरू हुई. यहां के पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया था, लेकिन प्रभात खबर ने जब हकीकत दिखायी, तो पता लगा कि शौचालय निर्माण के बाद भी यहां के 50 प्रतिशत लोग बाहर ही शौच को जाते हैं. इसके बाद फुलवारीशरीफ के सकरैंचा पंचायत को 28 जुलाई को ओडीएफ करने की तैयारी थी, लेकिन जब 26 जुलाई को प्रभात खबर में शौचालय की कमी खबर छपी थी, तो उसके बाद ओडीएफ करने की तिथि को बढ़ा दिया गया. वहीं, बिहटा के बसौढ़ा गांव के शौचालय निर्माण का हाल भी 11 अगस्त को प्रकाशित की गयी, जिसमें ठेकेदारी के माध्यम से शौचालय निर्माण की बात सामने आयी. इसके बाद डीएम की ओर से जांच करायी गयी और ब्लॉक काे-ऑर्डिनेटर को वहां से हटाया भी गया.
शौचालय निर्माण में एनसीसी के सदस्य बटायेंगे हाथ
नगर निकायों में शौचालय निर्माण (ओडीएफ अभियान) में नेशनल कैडेट कोर, एनएसए और स्काउट गाइड के स्वयंसेवक हाथ बटायेंगे. गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद व एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाइड के पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस पर सहमति बनी. तीनों क्षेत्र के पदाधिकारियों ने शौचालय निर्माण के अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने पर सहमति दे दी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने राज्य के 12 नगर निगमों और 42 नगर परिषदों के आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारियों को ओडीएफ को लेकर आयोजित बैठक में एनसीसीए, एनएसएस व स्काउट गाइड के पदाधिकारियों को पहली बार आमंत्रित किया गया था.12 सितंबर को नगर निकायों व कैडटों के साथ काम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement