Advertisement
सात दिनों के भीतर होगी नापी, शहर में 21 जगहों पर बनेगा वेंडिंग जोन
पटना : शहर में 21 और जगहों पर वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. जहां फुटपाथी दुकानदार व अस्थायी वेंडर अपना दुकान लगा सके. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कई वेंडिंग कमेटी के बैठक के दौरान निर्णय लिया गया. इसके लिए नगर निगम में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को सात […]
पटना : शहर में 21 और जगहों पर वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. जहां फुटपाथी दुकानदार व अस्थायी वेंडर अपना दुकान लगा सके. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कई वेंडिंग कमेटी के बैठक के दौरान निर्णय लिया गया. इसके लिए नगर निगम में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
कमेटी को सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है. रिपोर्ट के आधार पर ही जगह की क्षमता का निर्धारण किया जायेगा. इसके अलावा एक वेंडर को पांच फुट बाइ सात फुट का जगह दिया जाना है. गौरतलब है कि निगम ने पहले भी नौ जगहों की नापी कर ली है. फिलहाल अभी किसी भी वेंडर को जगह निर्धारित नहीं किया गया है. वहीं निगम ने नासवी के सहयोग से लगभग 16 हजार शहरी वेंडरों का सर्वे का पहचान किया है.
इन जगहों पर बनेगा वेंडिंग जोन : बिंद टोली शेखपुरा मोड़ से उत्तर, पटना जंक्शन से बेगमपुर फ्लाई ओवर के नीचे, कंकड़बाग के पश्चिमी छोर पर मछली व मीट मार्केट के पास, कंकड़बाग के अंचल कार्यालय के पश्चिम व पूरब की ओर, बांस घाट के सामने काली मंदिर के अागे, प्रेमचंद्र गोलंबर से बी मुखोपाध्याय के क्लीनिक तक, राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे, मैकडोनॉल्ड गोलंबर से वैशाली गोलंबर तक, दिनकर गोलंबर से मछुआ टोली होते हुए महाराणा प्रताप भवन के उत्तर, दिनकर गोलंबर से प्रेमचंद्र गोलंबर के उत्तर तक, अशोक राजपथ से अंटा घाट का पाट कर, पाटलिपुत्रा गोलंबर से पानी टंकी तक से लेकर अन्य जगहों की नापी की जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement