Advertisement
पटना : इन रास्तों के भी खुलने का इंतजार
एक नजर इधर भी : शहर के कई इलाकों में अब भी रास्तों पर है अतिक्रमण पटना : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पटना नगर निगम व जिला प्रशासन ने फ्रेजर रोड और एग्जिबिशन रोड को जोड़नेवाली सड़क पर से अतिक्रमण हटाया. पिछले वर्ष से ही नगर निगम की ओर से इसको लेकर प्रयास किया […]
एक नजर इधर भी : शहर के कई इलाकों में अब भी रास्तों पर है अतिक्रमण
पटना : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पटना नगर निगम व जिला प्रशासन ने फ्रेजर रोड और एग्जिबिशन रोड को जोड़नेवाली सड़क पर से अतिक्रमण हटाया. पिछले वर्ष से ही नगर निगम की ओर से इसको लेकर प्रयास किया जाता रहा है.
मगर अभी शहर में कई ऐसी सड़कें भी है, जो या तो बंद हैं या उन पर आधे से अधिक जगहों पर अतिक्रमण है. निगम कई बार प्रयास भी करता है, लेकिन बावजूद इसके उन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है. अतिक्रमण मुक्त नहीं होने से इन मार्गों पर लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. इसके अलावा नगर निगम की ओर से भी अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष प्रयास नहीं हो रहा है.
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम ने फ्रेजर रोड और एग्जिबिशन रोड को कनेक्ट करनेवाली सूर्या अपार्टमेंट के बगल से जानेवाले रास्ते को खोल दिया गया है. अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
इसके बाद लगभग 40 फुट का रास्ता खुल चुका है. मगर अभी भी नगर निगम इसका पूरा मलबा हटा नहीं पाया है. इसके अलावा रास्ते में पहले से अतिक्रमण के कारण अब नये सिरे से रास्ता निर्माण की जरूरत है. निगम को योजना बना कर नया रास्ता निर्माण करना होगा, तभी इस रास्ते पर आवागमन चालू हो सकता है.
बेली रोड पर स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज से शास्त्री नगर जानेवाले रास्ते का हाल भी कुछ ऐसा ही है. इसकी चौड़ाई लगभग 100 फुट से अधिक ही होगी. बीच में कभी नहर हुआ करती थी. मगर बाद में इसको बाॅक्स नाला बनाया गया है. मगर बीच सड़क पर झोंपड़ी और सब्जी की दुकानों का स्थायी अतिक्रमण बन गया है. अतिक्रमण से सड़क की चौड़ाई काफी कम, तो कहीं बंद भी हो गयी है.
शास्त्री नगर बालिका स्कूल के पास दो रास्तों को कनेक्ट करने वाला रास्ता भी बंद पड़ा है. वर्षों से इन दोनों रास्तों के बीच क्वार्टर की अवैध बाउंड्री वाल से रास्ता बंद है. अगर दोनों का रास्ता खुलता है, तो शास्त्री नगर में लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. इसके अलावा उस रास्ते पर भी अतिक्रमण है. अवैध झोंपड़ी के कारण लोगों को आने-जाने में भी समस्या होती है.
पुनाईचक के आगे राजवंशी नगर और संप हाउस के आगे बेली रोड से आनेवाला रास्ता बंद है. रास्ते को नाले के बाद बंद कर दिया गया है, जबकि रास्ते की बगल वाले अपार्टमेंट से नाले पर पुलिया का निर्माण किया गया है.
इस कारण बेली रोड को राजवंशी नगर से जोड़नेवाला रास्ता भी बंद पड़ा है. पुलिया को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विरोध भी किया है, मगर इसे चालू नहीं किया जा सका है.
चिरैयाटांड़ के पृथ्वीपुर मोहल्ले में ऐसे कई रास्ते बंद हैं, जिनको खोल देने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी. गली नंबर दो से लेकर बैद्यनाथ भवन के सामनेवाला रास्ता खुले नाले में तब्दील हो चुका है. बैद्यनाथ भवन के सामने के रास्ते पर अगर अंडर ग्राउंड नाला बना कर सड़क बना दी जाय, तो तारकेश्वर पथ होते हुए चांदमारी रोड तक नया रास्ता मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement