Advertisement
30 हजार स्ट्रीट लाइटें लगेंगी एक सप्ताह में होगा एग्रीमेंट
पटना : राजधानी में 30 हजार स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. नेशनल स्ट्रीट लाइट प्रोग्राम के तहत लाइटें लगेंगी. नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि एजेंसी से एक सप्ताह में एग्रीमेंट हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में पटना में स्ट्रीट लाइट लगेंगी. इसके बाद स्मार्ट सिटी वाले शहरों मुजफ्फरपुर […]
पटना : राजधानी में 30 हजार स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. नेशनल स्ट्रीट लाइट प्रोग्राम के तहत लाइटें लगेंगी. नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि एजेंसी से एक सप्ताह में एग्रीमेंट हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में पटना में स्ट्रीट लाइट लगेंगी. इसके बाद स्मार्ट सिटी वाले शहरों मुजफ्फरपुर और भागलपुर सड़कें जगमग होंगी. अगले चरण में बिहारशरीफ और राज्य के अन्य शहरों में स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. पटना में स्थापित होनेवाले स्ट्रीट लाइट का पैनल बोर्ड पटना नगर निगम में स्थापित किया जायेगा. टाइमर और मीटर भी लगाया जायेगा, जिससे पूरे शहर की बिजली नियंत्रित और संचालित की जा सके
.
पटना के मास्टर नाले का डीपीआर दो माह में तैयार
मंत्री ने बताया कि पानी निकासी को लेकर मास्टर नाला बनेगा. इस नाले में सभी नालों को जोड़ा जायेगा. घर से निकलने वाले जल का ट्रीटमेंट कर उसका उपयोग सिंचाई में होगा. पटना के मास्टर नाले का निर्माण बुडको द्वारा दो माह में किया जायेगा. राज्य के अन्य सभी नगर निकायों में भी मास्टर नाले के निर्माण का निर्देश दिया गया है.
नगर विकास मंत्री ने सोमवार को पटना शहरी क्षेत्र के विधायकों के साथ जलजमाव समस्या के निदान को लेकर समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी. बैठक में विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और जदयू के विधान पार्षद रणवीर नंदन शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement