19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिमा पैलेस में आग, अग्निशमन मशीन खोलने में युवक जख्मी

पटना : गोविंद मित्रा रोड में मौजूद महिमा पैलेस के इलेक्ट्रीक पैनल में रविवार को दिन में करीब 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब आग बुझाने के लिए अग्निशमन मशीन को खोल रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया. दरअसल अग्निशमन मशीन एक्सपायरी था, जब उसको […]

पटना : गोविंद मित्रा रोड में मौजूद महिमा पैलेस के इलेक्ट्रीक पैनल में रविवार को दिन में करीब 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब आग बुझाने के लिए अग्निशमन मशीन को खोल रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया. दरअसल अग्निशमन मशीन एक्सपायरी था, जब उसको खोलने की कोशिश की गयी, तो वह काफी तेज झटके के साथ खुला और उसका ऊपरी हिस्सा युवक के जबड़े पर जा लगा. इससे उसका जबड़ा टूट गया. उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बोरिंग रोड में किसी निजी नर्सिँग होम में उसका इलाज कराया जा रहा है.
दरअसल इलेक्ट्रीकल पैनल में आग लगने से तेज धुआं के साथ आग की लपटें निकलनें लगी. इस पर वहां पर मौजूद गार्ड और दवा की सप्लाइ करने वाला हॉकर उपेंद्र (22) आग बुझाने का प्रयास करने लगा. उपेंद्र ने पैलेस में रखा अग्निशमन मशीन को उतारा और उसे खोलने लगा. कुछ देर के प्रयास के बाद मशीन तेजी से खुला और उसके जबड़े को तोड़ दिया. मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. तत्काल दमकल का प्रयोग किया गया, जिससे आग पर काबू पाया गया. इस आगलगी में पूरा इलेक्ट्रीक पैनल जल गया है. पूरी वायरिंग जल गयी है. आधा घंटा में आग बुझा ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें