Advertisement
दीदारगंज टॉल प्लाजा पर फास्ट टैग की सुविधा शुरू
जाम व प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति अधिकारियों ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्था पटना सिटी : फास्ट टैग सुविधा वाहन चालकों की ओर से अपनाने की स्थिति में टॉल प्लाजा पर जाम व खड़े वाहनों से प्रदूषण नहीं होगा. शनिवार को पटना-बख्तियारपुर टॉल प्लाजा दीदारगंज में फास्ट टैग की सुविधा आरंभ की गयी. इस पर वाहन […]
जाम व प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्था
पटना सिटी : फास्ट टैग सुविधा वाहन चालकों की ओर से अपनाने की स्थिति में टॉल प्लाजा पर जाम व खड़े वाहनों से प्रदूषण नहीं होगा. शनिवार को पटना-बख्तियारपुर टॉल प्लाजा दीदारगंज में फास्ट टैग की सुविधा आरंभ की गयी. इस पर वाहन टॉल पर रुके सीधे पार करेगा. अधिकारियों ने बताया कि सरकार की कैशलेस योजना के तहत प्राथमिकता से फास्ट टैग योजना को बढ़ाया दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि योजना के लाभ लेने वाले वाहन के ग्लास पर एक खास तरह का चिप पोस्ट रहता है.
प्लाजा पर लगा सेंसर जैसे ही वाहन बीस मीटर की दूरी के रेडियस में आयेगा. चिप का पहचान कर बैरियर ऑटोमेटिक खुल जायेगा, जिसके बाद वाहन आराम से बेरोक-टोक निकल जायेंगे.
शनिवार को आरंभ हुई सुविधा का निरीक्षण करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी अमरेश मिश्र व कर्नल अजय ठाकुर दीदारगंज टॉल प्लाजा आये. निरीक्षण में तकनीकी प्रबंधक अशोक ठाकुर, टॉल प्रबंधक बीके झा, एमिशन नीलेश झा समेत अन्य थे. इन लोगों ने बताया कि सुविधा आरंभ होने से वाहन मालिकों को खुशी है क्योंकि टॉल कटाने के लिए अब कतार में नहीं खड़ा होना होगा.
क्या है फास्ट टैग
टॉल प्लाजा के एडविन मैनेजर नीलेश झा ने बताया कि फास्ट टैग डिजिटल पेमेंट का हिस्सा है. वाहन मालिकों को अभी बैंक व फाइनेंसियल कंपनी की ओर से एक चिप मुहैया कराया गयी है, जो गाड़ी में आगे के ग्लास पर लगी रहती है.
प्लाजा पर लगा सेंसर जैसे ही वाहन बीस मीटर की दूरी के रेडियस में आयेगा. चिप की पहचान कर बैरियर ऑटो मेटिक खुल जायेगा. साथ ही डिजिटल पेमेंट हो जायेगा. इसके बाद वाहन आराम से बेरोक-टोक निकल जायेंगे. टॉल पर फास्ट चिप वितरण का काम वाहन मालिकों के लिए सात सितंबर से आरंभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement