पटना: नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन पर चर्चा हुई. इस दिशा में निगम प्रशासन के पिछले तीन माह से किये जा रहे कार्य की समीक्षा हुई. मेयर अफजल इमाम ने सफाई उपकरण खरीद को लेकर निकाले गये टेंडर की रिपोर्ट मांगी.
अपर नगर आयुक्त प्रभु राम कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. इस पर मेयर नाराज हो गये. मेयर ने पूछा कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को लेकर एजेंसी का चयन क्यों नहीं हुआ. जवाब में अपर नगर आयुक्त ने कहा कि बिड डॉक्यूमेंट खोला गया है. आवश्यकता पड़ी,तो दुबारा टेंडर निकाला जायेगा.
मेयर ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन योजना को पूरा करने में निगम प्रशासन सक्षम नहीं है. नगर आवास विकास विभाग को पत्र लिख कर आग्रह किया जायेगा कि ठोस कचरा प्रबंधन योजना के तहत होने वाले कार्य को अपने स्तर से पूरा कर निगम को सौंप दें. मौर्यालोक शॉपिंग कांप्लेक्स के सौंदर्यीकरण पर बुडको के प्रस्ताव पर भी सहमति नहीं बनी. मेयर ने प्रस्ताव मांगा,तो अपर नगर आयुक्त ने प्रस्ताव ही नहीं दिया. इस कारण बुडको के प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी गयी. बैठक में स्थायी समिति सदस्य विनोद कुमार,जय नारायण शर्मा व संजय कुमार के साथ मुख्य नगर अभियंता व सभी कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.