Advertisement
506 किलो गांजे के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार
दानापुर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस पटना (डीआरआई) ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद रोड के डाल्टेनगंज मोड़ के पास पिकअप वैन में छुपा कर ले जा रहे 506 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वैन में धान के बोरे के नीचे प्लास्टिक के बोरे में गांजे […]
दानापुर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस पटना (डीआरआई) ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद रोड के डाल्टेनगंज मोड़ के पास पिकअप वैन में छुपा कर ले जा रहे 506 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वैन में धान के बोरे के नीचे प्लास्टिक के बोरे में गांजे को विशाखापत्तनम से सासाराम ले जाया जा रहा था. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये कीमत आंकी गयी है. देश में करीब 25 लाख कीमत आंकी गयी है.
गिरफ्तार चालक मृत्युंजय राम व छोटू राम बड़का राजपुर, बक्सर के मूल निवासी हैं.डीआरआई के अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि 29 अगस्त को विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से पिकअप वैन संख्या एपी-30वाई/7215 में धान के बोराें के नीचे छुपा कर गांजे की खेप सासाराम ले जायी जा रही है. इसी सूचना पर गुरुवार की रात औरंगाबाद रोड के डाल्टेनगंज मोड़ के पास पिकअप वैन को पकड़ा गया.
वैन की जांच में धान के बोराें के नीचे 22 प्लास्टिक के बोराें में गांजा बरामद किया गया, जो 506 किलो है. गिरफ्तार चालक मृत्युंजय व छोटू राम ने स्वीकार किया है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से वे वैन में गांजे के ऊपर धान के बोराें को लाद कर सासाराम ले जाने के कहा गया था.
सासाराम पहुंचने पर एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करना था और उधर से जहां गांजे की डिलिवरी करने को कहा जाता, वहां जाकर गांजा देते. गिरफ्तार चालक ने स्वीकार किया है कि गाड़ी भाड़ा के अलावा प्रत्येक खेप पहुंचाने पर दस हजार रुपये मिलते थे. गिरफ्तार चालक मृत्युंजय व छोटू ने कई लोगों के नाम बताये हैं . इनकी निशानदेही पर डीआरआई की टीम सासाराम व विशाखापत्तपनम में सघन छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement