Advertisement
45 लाख लूटकांड के पर्दाफाश को बनी एसआइटी
मसौढ़ी. घटनास्थल के आसपास कोई गांव नहीं है, काफी सन्नाटा रहता है वहां. घटनास्थल से आधा किलोमीटर पर नीमा गांव है. बैंक के चालक के अनुसार घटनास्थल पर बैंक की गाड़ी के आगे एक नेवारी से लदा वैन जा रहा था जिससे बेलोरो के चालक को गाड़ी धीरे करनी पड़ी थी .इन सारे सवालों पर […]
मसौढ़ी. घटनास्थल के आसपास कोई गांव नहीं है, काफी सन्नाटा रहता है वहां. घटनास्थल से आधा किलोमीटर पर नीमा गांव है. बैंक के चालक के अनुसार घटनास्थल पर बैंक की गाड़ी के आगे एक नेवारी से लदा वैन जा रहा था जिससे बेलोरो के चालक को गाड़ी धीरे करनी पड़ी थी .इन सारे सवालों पर पुलिस मंथन कर रही है. रकम के बक्से को पुनपुन थाना के सरैया गांव से आगे सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे से मंगलवार की देर शाम बरामद कर लिया. रकम बदमाशों ने निकाल कर बक्सा यहां फेंक दिया था.
पटना. धनरूआ के नीमा में हुए 45 लाख लूटकांड के मामले का पर्दाफाश करने के लिए जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने एसआइटी का गठन किया है. इसके हेड एसएसपी मनु महाराज बनाये गये है और सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा, धनरूआ थानाध्यक्ष रोहन कुमार शामिल किये गये है. जहानाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. जोनल आइजी ने निर्देश दिया है कि डीआइजी अनुसंधान की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे. जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने भी मामले की समीक्षा की.
चार युवकों को लिया हिरासत में
लूटकांड के बाद जिस समय पुलिस घटना स्थल के पास घटना की तफ्तीश कर रही थी उसी वक्त मसौढ़ी की ओर से जा रहे एक सफेद रंग की कार पर सवार चार युवकों को एसटीएफ ने रोक कार की तलाशी ली और कार व युवकों के पास से 60 हजार रुपये और चार मोबाइल बरामद की. युवकों को कार समेत मसौढ़ी थाने को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement