Advertisement
स्कूल छोड़ पहुंचा गंगा तट,नहाने में डूबा छात्र
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर मंगलवार की दोपहर चार दोस्तों के साथ स्कूल से भाग कर घूमने आया 15 वर्षीय मनीष उफनती गंगा में नहाने के क्रम में डूब गया. हालांकि, तट पर मौजूद लोगों व साथ रहे दोस्तों ने बचाने की चेष्टा की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वह पोस्टल […]
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर मंगलवार की दोपहर चार दोस्तों के साथ स्कूल से भाग कर घूमने आया 15 वर्षीय मनीष उफनती गंगा में नहाने के क्रम में डूब गया. हालांकि, तट पर मौजूद लोगों व साथ रहे दोस्तों ने बचाने की चेष्टा की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वह पोस्टल पार्क के नवरत्नपुर मंदिर के पास का रहनेवाला था.
सूचना पाकर मौके चौक थाने पुलिस भी पहुंची और गोताखोर की मदद से डूबे किशोर के शव की तलाशी करायी, पर शाम तक बरामदगी नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार को भी शव की तलाश गोताखोर व एसडीआरएफ से करायी जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि डूबे मनीष का स्कूल बैग व ड्रेस गंगा तट पर था, उसी में मिले विद्यालय के पहचानपत्र के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया. बढ़ई का काम करनेवाले पिता संजय शर्मा ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय, चिरैयाटांड़ में मनीष कक्षा आठवीं में पढ़ाई करता था.
मंगलवार की सुबह नौ बजे घर से स्कूल जाने को निकला. इसके बाद वह चार दोस्त के साथ स्कूल न जाकर घूमने के लिए पटना सिटी कंगन घाट आ गया. संभावना है कि वह गुरुद्वारा घूमने आया होगा.
इसके बाद गंगा तट पहुंच गया. दोपहर लगभग एक बजे पांचों दोस्त गंगा में स्नान के लिए उतरे, लेकिन मनीष जब डूबा, तो बाकी दोस्त डर कर घर की ओर भाग गये. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक ने बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पीड़ित पिता के अनुसार थाना से फोन आने के बाद उनको जानकारी मिली, फिर रिश्तेदारों व परिचितों को लेकर कंगन घाट आये. पिता ने बताया कि मां सीमा देवी तबीयत बिगड़ गयी है. मनीष दो भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि एक बहन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement