18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहिए फिट, तभी बड़ी जिम्मेवारी

40 पार अधिकारियों को देनी होगी मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट पटना : 40 वर्ष से ऊपर की उम्रवाले अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के लिए बेहतर पद पर पोस्टिंग के लिए मेडिकली फिट होना अनिवार्य होगा. इसके लिए सरकारी अस्पताल से स्वास्थ्य जांच करा कर फिटनेस रिपोर्ट देनी होगी. सेहतमंद होने का प्रमाणपत्र न सिर्फ पोस्टिंग में […]

40 पार अधिकारियों को देनी होगी मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट

पटना : 40 वर्ष से ऊपर की उम्रवाले अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के लिए बेहतर पद पर पोस्टिंग के लिए मेडिकली फिट होना अनिवार्य होगा. इसके लिए सरकारी अस्पताल से स्वास्थ्य जांच करा कर फिटनेस रिपोर्ट देनी होगी. सेहतमंद होने का प्रमाणपत्र न सिर्फ पोस्टिंग में आवश्यक है बल्कि कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (पीएआर) में भी रिमार्क्‍स के रूप में दर्ज होगा. सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.

माह के अंत तक देनी होगी

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवा व राज्य सेवा के अधिकारियों को प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट अप्रैल के अंत तक सामान्य प्रशासन विभाग में जमा कराना है. सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा,भारतीय वन सेवा व बिहार प्रशासनिक सेवा,बिहार पुलिस सेवा, बिहार वित्त (वाणिज्य कर) सेवा के अधिकारियों को किसी भी सीजीएचएस से मान्यताप्राप्त निजी एवं सरकारी चिकित्सा संस्थान व केंद्र में स्वास्थ्य जांच करानी होगी. जांच में ब्लड सुगर, डायबिटीज, कार्डियोलॉजी, नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर और महिला अधिकारियों के लिए इन जांचों के अलावा गाइनोलॉजिकल टेस्ट भी कराना होगा. सरकार ने जांच के लिए राशि भी निर्धारित कर दी है. पुरुष अधिकारियों के लिए दो हजार रुपये व महिला अधिकारियों के लिए 2200 रुपये देने का प्रावधान है.

75 फीसदी अफसर बीमार

मेडिकल रिपोर्ट पहले भी देने का प्रावधान रहा है, लेकिन पहली बार इसे कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन के लिए अनिवार्य किया गया है. अब तक जो निष्कर्ष सामने आया है, उसके अनुसार 75 फीसदी प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किसी न किसी रोग से ग्रसित हैं. 2013 में सामान्य प्रशासन विभाग में जमा कराये गये स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट में अधिकतर अधिकारियों के कार्य दबाव के कारण डायबिटीज, ब्लड प्रेशर व दिल की बीमारी से ग्रसित हैं.

सरकार का आदेश है पुरुष अधिकारी को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, नेत्र, हार्ट रोग की जांच करा कर विभाग से जारी प्रपत्र में रिपोर्ट दें. जबकि महिला अधिकारियों को इन रोगों के अलावा महिला रोग से संबंधित स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट देनी है. 2013 में जो रिपोर्ट आयी है उसमें अधिकांश अधिकारी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट रोग से ग्रसित हैं. कुछेक अधिकारियों को पार्किसन जैसा गंभीर रोग भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें