Advertisement
बेटे ने ही पिता के रुपये हड़पने की रची साजिश
फुलवारीशरीफ : नगर के आदर्श नगर निवासी लकड़ी व्यापारी कलूट शर्मा का बेटा अर्जुन कुमार राष्ट्रीय गंज निवासी अपने दोस्त गोपी के साथ इलाहाबाद बैंक में रुपये जमा करने गया.उसके पिता कलूट शर्मा ने उसे साढ़े तीन लाख रुपये जमा करने के लिए दिये थे. बैंक में जमा पर्ची भरने के बाद कैश काउंटर पर […]
फुलवारीशरीफ : नगर के आदर्श नगर निवासी लकड़ी व्यापारी कलूट शर्मा का बेटा अर्जुन कुमार राष्ट्रीय गंज निवासी अपने दोस्त गोपी के साथ इलाहाबाद बैंक में रुपये जमा करने गया.उसके पिता कलूट शर्मा ने उसे साढ़े तीन लाख रुपये जमा करने के लिए दिये थे.
बैंक में जमा पर्ची भरने के बाद कैश काउंटर पर गया. इसके बाद बैग में रखा रुपया कैश काउंटर पर रखा.उस वक्त कैश काउंटर पर एक दूसरा युवक खड़ा था.इसी बीच अर्जुन अपने रुपये गिनने लगा और फिर बैग लेकर बाहर निकल गया. इसके बाद अर्जुन ने अपने पिता को कॉल कर रुपये कम होने की जानकारी दी. इस मामले की सत्यता जानने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाला गया, जिसमें रुपये छीन कर फरार होने की कोई घटना कैद नहीं हुई है.
बैंक में मौजूद कर्मियों और पुलिस का कहना है कि अगर युवक का रुपया कोई लेकर फरार हो गया, तो उसने शोर क्यों नहीं मचाया. इस घटना के दौरान बैंक में मैनेजर समेत सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे.मामले की जांच के दौरान ही अर्जुन के पिता कलूट शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को दो- दो हजार के एक सौ बीस नोट और पांच-पांच सौ रुपये के एक सौ पचास नोट जमा कराने के लिए दिये थे . पुलिस ने घटना के बाद बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मामले की सच्चाई सामने ला दी.
थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया की बैंक में रुपये जमा कराने के दौरान किसी तरह की छिनतई की कोई घटना नहीं घटी है. सीसीटीवी फुटेज और युवक के पिता कलूट शर्मा के दिये बयान के बाद स्पस्ट हो गया की युवक ने खुद ही रुपये हड़पने के लिए साजिश रची. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement