18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा करोड़ से ज्यादा विदेशी शराब की बोतलों पर चलेगा बुलडोजर

शराबबंदी. कॉरपोरेशन के गोदाम में पड़ी हुई है 75 लाख लीटर शराब रविशंकर उपाध्याय पटना : बिहार में सवा करोड़ से ज्यादा विदेशी शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलेगा. कुल 1 करोड़ 28 लाख 30 हजार 328 विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की बोतल नष्ट की जायेगी. इन बोतलों में लगभग 75 लाख लीटर शराब […]

शराबबंदी. कॉरपोरेशन के गोदाम में पड़ी हुई है 75 लाख लीटर शराब
रविशंकर उपाध्याय
पटना : बिहार में सवा करोड़ से ज्यादा विदेशी शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलेगा. कुल 1 करोड़ 28 लाख 30 हजार 328 विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की बोतल नष्ट की जायेगी. इन बोतलों में लगभग 75 लाख लीटर शराब है, जो बहा दी जायेगी. सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई को जारी अपने अहम फैसले में कहा था कि शराब कंपनियों को बिहार से शराब हटाने के लिए अब कोई मोहलत नहीं मिलेगी. इस आदेश के बाद राज्य उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग सभी शराबों को नष्ट करने की तैयार करने में जुट गया है.
इसके लिए उत्पाद विभाग और बिहार बिवेरेज कॉरपोरेशन ने सभी 38 जिलों के डीएम को कहा है कि जल्द से जल्द बोतलों को नष्ट करें. राज्य में पांच अप्रैल 2016 से लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के बाद बिहार बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ ही अन्य सरकारी गोदामों में सवा करोड़ लीटर से ज्यादा शराब पड़ी हुई है. बिहार बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, सशस्त्र सीमा बल समेत अन्य सरकारी निकायों में लाखों लीटर शराब बंद पड़ी हुई है. बेवरेज कॉरपोरेशन के वरीय प्रबंधक महावीर प्रसाद कहते हैं कि सभी बोतलों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें