पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नक्सली घटना काफी निंदनीय है. यह लोकतंत्र पर हमला के समान है. भारत में लोकतंत्र की जड़ काफी मजबूत है. इसे हिलाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र को राज्य सरकारों को विश्वास में लेकर इस समस्या से निबटने के लिए प्रभावकारी कदम उठाना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को विकास योजनाओं को लागू करना होगा. संसाधनों को ठीक करना होगा. आइएपी के तहत जिलों का चयन कर वहां व्यापक विकास की योजनाएं चलायी जानी चाहिए. जो अब तक समाज की मुख्य धारा से अलग है, उन्हें आगे लाना होगा.
हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है. यह कमजोरी का परिचायक है. जिनके विचार कमजोर होते हैं, वे हिंसा का सहारा लेते हैं. एक घटना को लेकर नहीं, बल्कि परिस्थिति के संदर्भ में सुविचारित योजना बननी चाहिए. हमारा सहयोग का रवैया रहा है.