19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक जाम में जहां-तहां फंसी रहीं गाड़ियां

बिहटा : सोमवार को बिहार बालू मजदूर और नाविक कल्याण समिति के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों मजदूरों ने बिहटा चौक को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक जाम कर पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग का परिचालन तीन घंटे तक बाधित कर दिया. सीओ ने एसडीओ के साथ बैठक कर समस्या का निदान करने की […]

बिहटा : सोमवार को बिहार बालू मजदूर और नाविक कल्याण समिति के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों मजदूरों ने बिहटा चौक को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक जाम कर पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग का परिचालन तीन घंटे तक बाधित कर दिया. सीओ ने एसडीओ के साथ बैठक कर समस्या का निदान करने की आश्वाशन देकर यातायात को सुचारू कराया.
सड़क जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. वहीं जाम में फंसे लोगों को कड़ी धूप में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर बिहार बालू मजदूर और नाविक कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की सूबे की सरकार बिहटा सोन नदी में बीते डेढ़ महीने से बालू का कारोबार पूर्ण रूप से बंद कर दिया है.
इस कारण बिहटा के हजारों बालू मजदूरों, नाविकों और राज-रेजा को काम नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है और गरीब मजदूर बेरोजगार होकर भूखे मर रहे है. इसकी सरकार को चिंता नहीं है.
मजदूर यूनियन संघ का प्रखंड मुख्यालय पर धरना : पालीगंज. बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बालू खनन पर रोक लगा दिया गया. नेता अनवर हसन ने कहा कि नीतीश कुमार गरीब विरोधी सरकार है. बालू माफिया के बहाने मजदूरों के रोजी रोटी से खिलवाड़ कर रही है. मौके पर मनोज कुमार, राजेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार, राजकुमार व टुनटुन समेत कई लोग मौजूद थे.
फुलवारीशरीफ. संपतचक में भाकपा माले और संपतचक निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले सैकड़ों मजदूरों ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका. पुतला दहन से पहले मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संपतचक, बैरिया, गोपालपुर बाजार, सोहगी मोड़ होते हुए वापस संपतचक बाजार तक प्रदर्शन किया.
भाकपा माले नेता सत्यानंद कुमार ने बताया की पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व संपतचक निर्माण मजदूर यूनियन के संयोजक केवल राम कर रहे थे. उन्होंने कहा की बालू खनन पर अघोषित रोक से हजारों मजदूरों के घर रोजी-रोटी का संकट हो गया है और सरकार-पुलिस प्रशासन केवल बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी करने की नौटंकी कर रही है.
सत्यानंद कुमार ने कहा की बालू माफिया, खनन विभाग, पुलिस अपराधी गठजोड़ के कारण बड़े-बड़े बालू माफिया खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस केवल मजदूरों को पकड़ कर छापेमारी का काम निबटा रही है.
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बालू खनन का काम नियमानुसार शुरू नहीं कराया गया तो मजदूर सड़क पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. रोष प्रदर्शन में अर्जुन यादव, राम श्रृंगार पासवान, धनराज पासवान, दिनेश प्रसाद, कल्लू दास, अर्जुन यादव, चनेश्वर मांझी, देवनाथ दास, योगेन्द्र मांझी, छेछन राम, सुरेशचन्द्र ठाकुर, पांचू मांझी समेत बड़ी संख्या में मजदूर शामिल रहे.
सीएम का पुतला जलाया
फतुहा. चौराहा पर बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले दर्जनों मजदूरों ने प्रखंड अध्यक्ष राम विलास सिंह के नेतृत्व में मजदूरों को नियमित काम नहीं मिलने, मजदूरों को पेंशन समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का पूतला फूंका.
बालू निकासी पर लगी रोक के खिलाफ मजदूरों का आक्रोश
मसौढ़ी. बालू निकासी पर लगायी गयी रोक के खिलाफ व इससे बेरोजगार हुए मजदूरों को भत्ता देने की मांग को लेकर सोमवार को मसौढ़ी और धनरूआ में एक्टू के तत्वावधान में प्रतिवाद मार्च निकाल सीएम का पुतला फूंका गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें