Advertisement
हजारों मरीज बिना इलाज लौटे
पटना सिटी : नालंंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर लचर व्यवस्था को लेकर सोमवार को इलाज के लिए आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, व्यवस्था सुधार को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. घंटो तक काउंटर पर हंगामे की स्थिति बनी रही. उपचार […]
पटना सिटी : नालंंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर लचर व्यवस्था को लेकर सोमवार को इलाज के लिए आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, व्यवस्था सुधार को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. घंटो तक काउंटर पर हंगामे की स्थिति बनी रही. उपचार कराने आये मरीजों की लंबी कतार को देख दर्जनों की संख्या में मरीज बगैर उपचार के लौट गये. मरीजों की मानें तो करीब हर रोज ये स्थिति बनती है.
जानकारी के अनुसार रविवार की अवकाश के बाद जब सोमवार को अस्पताल में ओपीडी में उपचार कराने के लिए मरीजों की भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि काउंटर खुलने के पहले से ही यह कतार इमरजेंसी तक तक पहुंच गयी. कतार में कोई बीच में आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो कतार में खड़े लोग हंगामा मचाते. यह स्थिति दोपहर साढ़े 12 बजे तक बनी रही. मरीजों व परिजनों की ओर से हंगामा की स्थिति में काउंटर पर तैनात कर्मियों व अस्पताल के सुरक्षा प्रहरियों के हस्तक्षेप से मामला थोड़ी देर शांत होता, फिर वहीं स्थिति बन जाती.
पंजीयन कर्मियों की मानें अस्पताल में उपचार कराने के लिए लगभग 2500 के आसपास में नये पुराने मरीज पहुंचे थे. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में निर्धारित पंजीयन समय से कुछ देर अधिक बढ़ा कर सभी मरीजों का पंजीयन व उपचार कराया गया है.
पटना : पीएमसीएच के ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही. मरीजों की भीड़ का नतीजा था कि पीएमसीएच का पिछला रिकाॅर्ड भी टूट गया. सोमवार को 3275 मरीज इलाज कराने पहुंचे, जबकि पीएमसीएच का पिछला रिकार्ड 2360 था. करीब 900 अधिक मरीज पहुंचे थे. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता ने इसे अस्पताल के लिए नया रिकाॅर्ड बताया है.
डॉ गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में पदभार संभालने के बाद उनका मेन टारगेट मरीजों को नि:शुल्क दवाएं मुहैया कराना था. अब लगभग सभी तरह की जरूरी दवाएं पीएमसीएच में मिल रही हैं. यही वजह है कि मरीज अधिक पहुंच रहे हैं और पिछला रिकाॅर्ड टूट गया.
मरीजों की भीड़, अपने चैंबर में घिर गये डॉक्टर : पीएमसीएच में सबसे अधिक मरीज स्कीन रोग विभाग में इलाज कराने पहुंचे. यहां 751 मरीजों ने अपना इलाज कराया. डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि इस मौसम में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंचे. मरीजों की भीड़ इतनी अधिक थी कि डॉक्टर अपने चैंबर में घिर गये.
रविवार को छुट्टी व अधिकतर सुविधा बहाल होने से मरीज यहां अब ज्यादा पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, पीएमसीएच में पीजी डीएम कोर्स की पढ़ाई के लिए प्रिंसिपल डॉ गुप्ता ने केंद्र सरकार को आवेदन भेजा है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार से जैसे ही मंजूरी मिलती है यहां अलग-अलग विभागों में पीजी की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. साथ ही हिमोटोलॉजी के लिए भी अलग से विभाग बनाने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement