पटना: अगमकुआं के वाचस्पति नगर में रेलवे लाइन के किनारे मंगलवार की अहले सुबह छात्र नवीन कुमार का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. खून से लथपथ नवीन का शव रेलवे लाइन के बगल में ही पड़ा था. आशंका यह जतायी जा रही है कि उसने डाउन लाइन में किसी ट्रेन से कट कर जान दे दी है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर राजेंद्र नगर जीआरपी प्रभारी अजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके पास से मैट्रिक का अंक पत्र, फोटोग्राफ व एक नोट मिला. इन कागजात से जानकारी मिली कि नवीन बेनीबाट, झाझा का रहनेवाला है. वह जमुई के सोनो कॉलेज में आइएससी प्रथम वर्ष का छात्र था. पटना में रह कर आइएससी व प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग करता था.
उसके पास मिले कागजात से नवीन के परिजनों के मोबाइल नंबर भी मिले, जिस पर फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर उसकी मां व पिता बिंदेश्वरी मंडल आये और उसकी पहचान की. इस दौरान मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल था. नवीन दो भाइयों में बड़ा था.
यूडी केस दर्ज
राजेंद्र नगर जीआरपी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. नवीन के पिता ने बताया कि पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं होने के कारण वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था. वे लोग उसे काफी समझाते थे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. श्री कुमार ने बताया कि नवीन ने ट्रेन से कट कर खुदकुशी की है. हालांकि, उन्होंने बताया कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.