Advertisement
मेगा ब्लॉक से तीन घंटे ट्रेन परिचालन बाधित
पटना सिटी. गुलजारबाग स्टेशन पर अप लाइन में प्वाइंट सेट करने के लिए तीन घंटे का मेगा ब्लाॅक लिया गया. इस वजह से लगभग पंद्रह ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. स्टेशन प्रबंधक बिंदु सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर 12.45 मिनट से लेकर तीन बज कर 45 मिनट तक मेगा ब्लाॅक था कार्य […]
पटना सिटी. गुलजारबाग स्टेशन पर अप लाइन में प्वाइंट सेट करने के लिए तीन घंटे का मेगा ब्लाॅक लिया गया. इस वजह से लगभग पंद्रह ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. स्टेशन प्रबंधक बिंदु सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर 12.45 मिनट से लेकर तीन बज कर 45 मिनट तक मेगा ब्लाॅक था कार्य कराने के लिए , लेकिन कार्य नहीं हो सका.
ऐसे में होम सिग्नल से ट्रेनों को कॉसन पर चलाया गया. बताया जाता है कि मेगा ब्लॉक की वजह से अप में आनेवाली वाराणसी- सियालद एक्सप्रेस अपर इंडिया पटना साहिब स्टेशन, दरंभगा-पटना इंटरसिटी बंका घाट स्टेशन पर रुकी रहीं. इनके अलावा अप में परिचालित पंद्रह ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. हालांकि, मेगा ब्लाॅक हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो सका.
देर से उड़े 18 विमान
पटना. रविवार को पटना एयरपोर्ट पर 18 विमान देर से उड़े. देर से उड़ने वाले ज्यादातर विमानों की देरी 10 से 90 मिनट के बीच रही. कई यात्री इससे परेशान भी दिखे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement