राहत व पुनर्वास के नाम पर लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से होने वाली मौत के लिए सिंचाई मंत्री को जिम्मेवार मानते हुए उनके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा हो. पिछले कई दिनों से बाढ़ प्रभावित सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, खगड़िया जिलों का दौरा कर पटना लौटे सांसद ने बताया कि कहीं भी सरकारी स्तर पर राहत व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं है.
राहत के नाम पर घटिया खाद्य सामग्री दी जा रही है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, महासचिव प्रेमचंद सिंह व राजेश रंजन पप्पू आदि मौजूद थे.