पटना सिटी: रामनवमी शोभायात्र के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ त्याग राजन एसएम ने बताया कि रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पटना सिटी में 34 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
साथ ही चिह्न्ति संवेदनशील स्थानों पर थानाध्यक्षों को सघन गश्ती का निर्देश दिया गया है. साथ ही जुलूस में आगे दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व जुलूस के पीछे विवेकानंद को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. रामनवमी के दौरान अनुमंडल के विभिन्न थानों में करीब छह दर्जन स्थान से अधिक को संवेदनशील स्थान के तौर पर प्रशासन ने पहचान की है. इसमें खाजेकलां में 13, आलमगंज में 25, सुल्तानगंज में 14, बहादुरपुर में तीन, अगमकुआं में चार, मालसलामी व दीदारगंज में पांच-पांच व चौक में आठ को संवेदनशील स्थान के तौर पर चिह्न्ति किया गया है.
शोभायात्र को पुरस्कृत करने का निर्णय : पटना सिटी. श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्र समिति द्वारा रामनवमी पर आठ अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्र के गौरी शंकर मंदिर गायघाट पहुंचने पर स्वागत व पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए शुक्रवार को मंदिर न्यास समिति के संयोजक विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई.
हनुमान मंदिर में सजावट शुरू : बेगमपुर जल्ला स्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी को लेकर सजावट शुरू हो गयी है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाने व रोशनी लगाने का काम चल रहा है. शुक्रवार को अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल, रमेशचंद्र गुप्त, संजय गोप, अरूण कुमार रणवीर, बबलू, मिथिलेश जायसवाल, पवन झुनझुनवाला व ज्ञानवर्धन मिश्र समेत अन्य मंदिर पहुंचे और रामनवमी की तैयारियों पर बैठक की. साथ ही मंदिर में चल रहे दुर्गा सप्तशप्ती पाठ में शामिल हुए.