19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के वांटेड शेट्ठी को गोलियों से भून डाला

दुस्साहस. डब्ल्यू मुखिया ने दो गुर्गों के साथ की हत्या डब्ल्यू मुखिया पर कराया था हमला, तभी से टारगेट पर था शेट्ठी पटना पटना के दरियापुर-गोला में गुरुवार को दिन में करीब 1:30 बजे गैंगवार हुआ. इस दौरान इरफान आलम उर्फ शेट्ठी (28 वर्ष) को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. […]

दुस्साहस. डब्ल्यू मुखिया ने दो गुर्गों के साथ की हत्या
डब्ल्यू मुखिया पर कराया था हमला, तभी से टारगेट पर था शेट्ठी
पटना
पटना के दरियापुर-गोला में गुरुवार को दिन में करीब 1:30 बजे गैंगवार हुआ. इस दौरान इरफान आलम उर्फ शेट्ठी (28 वर्ष) को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. शोट्ठी के चेहरा, सीना, हाथ, पेट, पैर सब जगह गोली मारी गयी है. शेट्ठी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. घटना उस समय हुई जब शेट्ठी बैठ कर ताश खेल रहा था. उसे कितनी गोलियां लगी हैं, इसकी गिनती पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गयी है. पुलिस ने मौके से 8 खोखे बरामद किये हैं.
कई दिनों से थी अदावत
एसएसपी के अनुसार शेट्ठी को डब्ल्यू मुखिया और उसके गुर्गों ने मिल कर मारा है. दोनों के बीच काफी दिनों से अदावत चल रही थी. कुछ महीने पहले ही शेट्ठी ने फुलवारीशरीफ के ही रहने वाले डब्ल्यू मुखिया के ऊपर जानलेवा हमला करवाया था. इसी का बदला उसने लिया है. हत्या की खबर जानने के बाद वारदात स्थल पर पहुंचे शेट्ठी के भाई ने भी डब्ल्यू मुखिया का नाम लिया है. फिलहाल पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
इधर हत्या की खबर मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दारपीनेनी ने पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. सिटी एसपी के अनुसार अपराधियों ने कितनी गोलियां मारी हैं, यह तो पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा. लेकिन वारदात स्थल से कुल 8 खोखे बरामद किये गये हैं. वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का हुलिया व बाइकों के नंबर कैद हो गये हैं. इस आधार पर पुलिस उन तक पहुंचने में लगी है.
चेहरा, सीना, हाथ, पेट, पैर सब जगह गोली मारी, आठ खोखे बरामद
रंगदारी वसूलता था शेट्ठी
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि मौत के घाट उतारा गया शेट्ठी अपराधी था. पहले तो वह दरियापुर गोला इलाके में ही रहा करता था. लेकिन कुछ समय से वह फुलवारीशरीफ में जाकर रहने लगा. वहां से दरियापुर गोला इलाके में अकसर इसका आना-जाना लगा रहता था. पटना के एसएसपी मनु महाराज की मानें, तो पुलिस को इसकी तलाश थी. लूट के कई आपराधिक मामलों में वह वांटेड था. इरफान आलम उर्फ शेट्ठी को मारने आये अपराधियों ने सीधे उसी को निशाना बनाया. जबकि उसके साथ पांच अन्य लोग ताश खेल रहे थे.
हमलावरों की संख्या तीन थी, एक बाइक पर ही बैठा रहा है जबकि दो अपराधियों ने मंगेरी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां दागते रहे. 7.65 की गोली इस्तेमाल हुई है. मौके से इसका खोखा मिला है. मौके पर ताश के पत्ते बिखरे हुए मिले हैं. सूत्रों कि माने मो शेट्ठी सब्जीबाग और फुलवारी में रोज रंगदारी वसूलता था. इसको लेकर उसकी लड़ाई डब्ल्यू मुखिया से हुई थी. उसने डब्ल्यू पर हमला भी कराया था लेकिन वह बच गया था. तभी से दोनों के बीच वर्चस्व की जंग छीड़ी हुई थी. गुरुवार को पूरी तैयारी के साथ आये अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें