पटना : पटना पुलिस ने शातिर अपराधी मोहम्मद तहवीज उर्फ मोहम्मद तहमीद उर्फ सिम्मी उर्फ छिम्मी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने न्यू डाकबंगला के पास चौरसिया पान भंडार के मालिक अजित कुमार की 11 जून 2017 की रात गोली मारकर हत्या करने की घटना को कबूल किया है. रामकृष्णानगर के रहने वाले अजित की हत्या महज छह सौ रुपये के लिए हुई थी.
बाकरगंज का रहने वाला छिम्मी ने बताया कि उसने दुकानदार से छह सौ रुपये लूटा था, लेकिन वह विरोध करने लगा इस पर वह गोली मार दिया. यहां बता दें कि छिम्मी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ गांधी मैदान और पीरबहोर में कुल 17 केस दर्ज है. उसका पटना के फुलवारी, पटना सिटी, गांधी मैदान, पीरबहोर इलाके में सक्रियता है. इसके पहले इस कांड के दो आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं. एसएसपी ने गिरफ्तारी के बाद उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया है.