15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR:गोरखपुर के बाद भी नहीं सुधरा NMCH में पाइपलाइन से रिसा ऑक्सीजन, 14 घंटे तक अटकी रहीं सांसें

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन गैस का रिसाव होने से गुरुवार को मरीजों व अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल अधीक्षक ने आपूर्ति करनेवाली कंपनी को सूचित कर बुलाया और दोपहर में उसे दुरुस्त कराया. अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन स्टोर से पाइपलाइन के सहारे विभागों में गैस की […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन गैस का रिसाव होने से गुरुवार को मरीजों व अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल अधीक्षक ने आपूर्ति करनेवाली कंपनी को सूचित कर बुलाया और दोपहर में उसे दुरुस्त कराया. अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन स्टोर से पाइपलाइन के सहारे विभागों में गैस की आपूर्ति होती है.
रात से ही हो रहा था रिसाव, टेप लगा कर तत्काल रोका गया था
अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि बुधवार की रात को ही महिला व प्रसूति विभाग के कॉरीडोर के पास गैस का रिसाव आरंभ हो गया था. मरीजों ने जब गैस को रिसते देखा, तो इसकी सूचना कर्मियों को दी. इसके बाद कर्मियों ने तत्काल गैस चालक ललन प्रसाद को इसकी सूचना दी. इसके बाद गैस चालक ने निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार को दी. सूचना पाकर विभागाध्यक्ष व कर्मी पहुंचे और हल्का रिसाव देखा. इसके बाद टेप लगा कर उसे बंद कर दिया गया.
फिर वहां पर सुरक्षा प्रहरी को तैनात कर दिया गया कि वह निगरानी रखे कि किसी तरह के ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल कोई आसपास नहीं करे. इधर विभागाध्यक्ष ने इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह व उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण को दी. सूचना के बाद अधीक्षक ने कंपनी को सूचित किया. गुरुवार को कंपनी के कर्मियों की ओर से लीकेज की मरम्मत की गयी. घटना के लगभग 14घंटे के बाद रिसाव को रोका जा सका.
तीन जगह होती है गैस की आपूर्ति
जहां पर गैस रिसाव हुआ था, वहां से तीन जगहों महिला व प्रसूति विभाग, सर्जरी विभाग व इएनटी विभाग के आॅपरेशन थिएटर में गैस की आपूर्ति होती है. इसके अलावा मेडिसिन समेत अन्य विभागों में भी गैस की आपूर्ति की जाती है.
अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि आंशिक रिसाव को दुरुस्त करा दिया गया है. रिसाव की वजह से किसी तरह की चिकित्सा में बाधा नहीं आयी. पाइप लाइन बदलने व दुरुस्त कराने के लिए कंपनी को कहा है, ताकि भविष्य ऐसी घटना नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें