Advertisement
शराब के नशे में थानाध्यक्ष पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
कार में सवार थे चार युवक, दो को खदेड़ कर पकड़ा, दो फरार पटना/फुलवारीशरीफ. फुलवारी के करोड़ीचक इलाके में 15 अगस्त को वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में घुत इंडिगो कार सवार लफंगों ने थानेदार धर्मेंद्र कुमार को कुचलने का प्रयास किया. लेकिन, फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने दूसरी ओर छलांग लगा कर अपनी जान […]
कार में सवार थे चार युवक, दो को खदेड़ कर पकड़ा, दो फरार
पटना/फुलवारीशरीफ. फुलवारी के करोड़ीचक इलाके में 15 अगस्त को वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में घुत इंडिगो कार सवार लफंगों ने थानेदार धर्मेंद्र कुमार को कुचलने का प्रयास किया. लेकिन, फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने दूसरी ओर छलांग लगा कर अपनी जान बचायी. पुलिस ने जब कार से पीछा किया, तो कार कुछ दूरी पर जाकर अनियंत्रित होते हुए पलट गयी और उसमें सवार चार युवक घायल हो गये.
हालांकि, दो युवक फरार होने में सफल रहे. लेकिन, दो युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर धान के खेत में पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों में शिव कुमार और चंदन कुमार शामिल हैं. ये दोनों करोड़ीचक के रहनेवाले हैं. शिव के साथ चंदन रहता है और दोनों कार चालक का काम करते हैं. पुलिस ने इंडिका कार को जब्त कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है. कार के अंदर तलाशी के क्रम में तीन बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी है. जबकि, दो अन्य युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
15 अगस्त को लेकर हो रही थी वाहन चेकिंग : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे पटना जिले में सघन वाहन चेकिंग हो रही थी. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी दल-बल के साथ करोड़ीचक गांव के समीप वाहन की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने इंडिका कार को हाथ दी. लेकिन, कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी की स्पीड को बढ़ा दिया और ऐसा लगा कि फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष पर चढ़ाते हुए निकल जायेगा.
लेकिन, थानाध्यक्ष तुरंत ही छलांग लगा कर वहां से हट गये. अगर एक पल की चूक हुई होती, तो कार चालक अवश्य ही उन्हें टक्कर मार देता. घटना को अंजाम देने के बाद कारचालक गाड़ी को लेकर भागने लगा. पुलिस की टीम भी उसके पीछे लग गयी और फिर कुछ दूरी तक खदेड़ने पर भाग रही इंडिको कार अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement