Advertisement
अप्रशिक्षित शिक्षकों को 3 Oct से दी जायेगी ऑनलाइन ट्रेनिंग, नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन भी
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग पटना : प्रदेश के अप्रशिक्षित शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जायेगी. मार्च 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को हर हाल में ट्रेंड हो जाना होगा. जो शिक्षक चाहे वह सरकारी स्कूल के हों या फिर निजी स्कूल के, वे अगर प्रशिक्षित नहीं होंगे तो उनकी नौकरी चली […]
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग
पटना : प्रदेश के अप्रशिक्षित शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जायेगी. मार्च 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को हर हाल में ट्रेंड हो जाना होगा. जो शिक्षक चाहे वह सरकारी स्कूल के हों या फिर निजी स्कूल के, वे अगर प्रशिक्षित नहीं होंगे तो उनकी नौकरी चली जायेगी. इसको लेकर बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश भर के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किये.
सूचना व प्रावैधिकी विभाग के एनआइसी सभागार में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश भर के अप्रशिक्षित शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देने के लिए प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गयी है.
16 अगस्त से 15 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और तीन अक्तूबर से इसके ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इसमें सरकारी स्कूल के अप्रशिक्षित शिक्षकों के साथ-साथ निजी स्कूलों के अप्रशिक्षित शिक्षक शामिल होंगे. अप्रशिक्षित शिक्षकों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग के जरिये स्वयं प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जायेगी. यह ट्रेनिंग 18 महीने की होगी. इसमें ट्रेनिंग नहीं लेने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त हो जायेगी.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे बिहार के सभी अप्रशिक्षित शिक्षक निर्धारित तिथि तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. वीडियो कांफ्रेंसिंह में लर्निंग आउट कम को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बच्चों का मूल्यांकन करना आवश्यक है, ताकि पता चल सके कि किस बच्चे में क्या मेरिट है. ऐसे में कमजोर बच्चों को ज्यादा ध्यान दिया जा सकेगा. इसके लिए शिक्षकों को केंद्र सरकार की ओर से किताबें उपलब्ध करायी गयी है, जिसके आधार पर शिक्षक बच्चों का मूल्यांकन कर सकेंगे.
इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्कूलों में स्वच्छता पखवारा मनाने का भी निर्देश दिया. इसमें स्कूलों में शौचालय की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था तो हो ही, स्कूली बच्चे अपने घर के लोगों को भी शौचालय के उपयोग पर भी जोर दे सकें, इसको लेकर भी प्रेरित करें. वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह, शोध व प्रशिक्षण निदेशालय के निकुंज नारायण समेत अन्य पदाधिकारीमौजूद थे.
नियोजित शिक्षकों को एक साथ तीन माह का वेतन
पटना. राज्य के 2.57 लाख नियोजित शिक्षकों को तीन महीने का एक साथ वेतन दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. इस सप्ताह सभी जिलों को वेतन की राशि जारी कर दी जायेगी. मई से जुलाई माह के वेतन के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1031 करोड़ और राज्य सरकार की ओर से राज्यांश 687 करोड़ रुपये जोड़ कर 1728 करोड़ रुपये जारी किये जायेंगे. इन 2.57 लाख नियोजित शिक्षकों को सर्वशिक्षा अभियान की ओर से वेतन की राशि दी जाती है. वहीं, अन्य 66 हजार नियोजित शिक्षक जिन्हें राज्य सरकार वेतन की राशि देती है, उन्हें वेतन की राशि जारी करने की भी तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement