18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयेंगे सीएम, बदलने लगी है नेहालचक की सूरत

सीएम के समक्ष झंडोत्तोलन करेंगे देवशरण मोची मसौढ़ी : 15 अगस्त को पुनपुन प्रखंड के लखना स्थित नेहालचक मुसहरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 75 वर्षीय महादलित देवशरण मोची झंडोत्तोलन करेंगे. इसे लेकर लखना स्थित शहीद रामानंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी […]

सीएम के समक्ष झंडोत्तोलन करेंगे देवशरण मोची
मसौढ़ी : 15 अगस्त को पुनपुन प्रखंड के लखना स्थित नेहालचक मुसहरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 75 वर्षीय महादलित देवशरण मोची झंडोत्तोलन करेंगे.
इसे लेकर लखना स्थित शहीद रामानंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. तैयारी को लेकर रविवार को पूरे दिन एसडीओ आनंद शर्मा, बीडीओ अमित कुमार, सीओ अंजनी कुमार समेत अन्य पदाधिकारी जायजा लेते रहे. वहीं, देर शाम तैयारी की समीक्षा करने पटना उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार भी लखना पहुंचे. उन्होंने तैयारी को लेकर कई निर्देश भी दिया. इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां लखना विद्यालय का रंग रोगन किया जा चुका है. वहीं, लखना बाजार से मैदान में आनेवाली सड़क को बनाया जा रहा है. सड़क में युद्ध स्तर पर काम लगा हुआ है.
इधर, रविवार को छुट्टी के दिन होने के बावजूद प्रखंड विकास अंचल के तरफ से शिविर लगा ग्रामीणों की समस्या का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा था. बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि लखना स्थित मैदान में राजस्व, आधार कार्ड, बिजली, स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग के लगाये गये शिविर में ग्रामीणों की अच्छी संख्या मौजूद थी. वहीं, प्रखंड समन्वयक अलका शर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को खुले में शौच नहीं करने व अपने घर में शौचालय का निर्माण कराने की शपथ दिलायी.
देवशरण मोची को है गांव के विकास की आस
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुनपुन प्रखंड का लखना पंचायत के नेहालचक महादलित टोला के देवशरण मोची मुख्यमंत्री की मौजूदगी में झंडोत्तोलन को लेकर काफी खुश हैं. साथ ही उनके मन में इसे लेकर कई सवाल कौंध रहे है.
देवशरण मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का परवरिश करते हैं. देवशरण पुराने एक छोटे से खपरैल मकान में रहते हैं. इसी बीच देवशरण ने रूआंसे गले से बताया कि 15 वर्ष पूर्व मेरे नाम पर इंदिरा आवास की स्वीकृति मिली थी.उस वक्त 35 हजार की मिली राशि में से छह हजार रिश्वत में एक बाबू को देना पड़ गया था. शेष राशि से मकान का निर्माण नहीं हो सका. उन्हें आशा है कि शायद इस बार उसका आवास कहीं बन जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें