पटना बाइपास के पास मदर टेरेसा रोड मोहल्ले में मौजूद मानव अधिकार सेवा शक्ति संस्था के कार्यालय में हुई छापेमारी
पटना : एनजीओ की आड़ में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने गिरफ्तार किया है. शहर में बाइपास के नजदीक रामकृष्ण थाना क्षेत्र के मदर टेरेसा रोड में रामेश्वर प्रसाद सिंह के मकान में किराये पर फ्लैट लेकर ‘मानव अधिकार सेवा शक्ति संस्था’ नामक एनजीओ युवाओं को सीधे साक्षात्कार के जरिये नौकरी देने का गोरखधंधा चला रही थी.
यहां आने वाले युवकों से 15 हजार 800 रुपये लेकर इन्हें जिला एवं प्रखंड स्तरीय को-ऑर्डिनेटर, मां पाठशाला, पंचायत शिक्षक या शिक्षिका, सेवा शक्ति पंचायत किसान सह शिक्षा प्रसार विकास मित्र और सेवा शक्ति प्रखंड स्वास्थ्य शिक्षा मित्र के पद नौकरी देने का झांसा दे रखा था.
इसके लिए इन्होंने बकायदा वेबसाइट भी बना रखी है और कई अखबारों में विज्ञापन भी दिया था. इस एनजीओ के फर्जीवाड़ा करने से संबंधित गुप्ता सूचना इओयू को मिली. इसके बाद इओयू ने अपने स्तर पर विशेष टीम का गठन कर पूरे मामले की कई दिनों तक छानबीन की. इस मामले की पूरी रेकी करने के बाद शुक्रवार को छापेमारी की गयी. इस संस्थान के चेयरमैन और एक अन्य महत्वपूर्ण कर्मचारी आपस में भाई हैं.
छापेमारी में फर्जीवाड़ा से जुड़े बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किये गये और इस पूरे फर्जीवाड़ा का मॉडस ऑपरेंडी सामने आया. 36 हजार 150 रुपये कैश, मानव अधिकार सेवा शक्ति संस्था का कैश मेमो बुक, मां पाठशाला का नामांकन फॉर्म, विभिन्न बैंकों के तीन चेक बुक, एक लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरे, जॉब इंटरव्यू वैल्यूशन फॉर्म समेत अन्य कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये हैं. करीब 13 बोरा आवेदन पत्र भी बरामद किये गये हैं.
इनकी गिरफ्तारी
संस्था के चेयरमैन मुकेश कुमार, पिता- लालबहादुर राय, ग्राम- मुस्तफापुर, थाना- विभुतिपुर, जिला- समस्तीपुर
अनिल कुमार, पिता- लालबहादुर राय, ग्राम- मुस्तफापुर, थाना- विभुतिपुर, जिला- समस्तीपुर
सूरज कुमार, पिता- संजय कुमार, ग्राम- संजय नगर, नौरतनपुर, कंकड़बाग, जिला- पटना
सचिव संजय सिंह, पिता- स्व. सुखदेव सिंह, ग्राम- अगियाव, थाना- सहार, जिला- आरा. वर्तमान पता- फ्लैट- 301, ब्लॉक-सी, अग्रणी अपार्टमेंट, ज्योतिष पथ, रामकृष्ण नगर, जिला- पटना