Advertisement
विलंब से यात्री बेहाल, प्रीमियम ट्रेनें भी हो रहीं लेट
लेटलतीफी : मगध एक्सप्रेस रोजाना हो रही रिशेड्यूल, मगध, ब्रह्मपुत्र, विक्रमशिला जैसी ट्रेनें घंटों हो रहीं लेट, यात्रियों को हो रही काफी परेशानी पटना : ट्रेनों के विलंब परिचालन से परेशान यात्री लगातार रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड से शिकायत कर रहे हैं. रेल यात्रियों की शिकायत पर रेलमंत्री ने सभी जोन को निर्देश दिया कि […]
लेटलतीफी : मगध एक्सप्रेस रोजाना हो रही रिशेड्यूल, मगध, ब्रह्मपुत्र, विक्रमशिला जैसी ट्रेनें घंटों हो रहीं लेट, यात्रियों को हो रही काफी परेशानी
पटना : ट्रेनों के विलंब परिचालन से परेशान यात्री लगातार रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड से शिकायत कर रहे हैं. रेल यात्रियों की शिकायत पर रेलमंत्री ने सभी जोन को निर्देश दिया कि प्रीमियम व एक्सप्रेस ट्रेनों का ससमय परिचालन सुनिश्चित करें. लेकिन, पटना जंकशन पहुंचने वाली या फिर जंकशन से होकर गुजरनेवाली अधिकतर ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैं.
स्थिति यह है कि मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, कोटा-पटना, नॉर्थइस्ट एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार विलंब से चल रही हैं. इससे रोजाना हजारों की संख्या में रेल यात्रियों के साथ-साथ रिसीव करने जंकशन पहुंचे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस रोजाना डेढ़ से साढ़े चार घंटे विलंब से पहुंच रही है. इससे इसलामपुर से दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को रोजाना दो-तीन घंटे रिशेड्यूल किया जा रहा है. अत: यह पटना जंकशन से शाम 6:10 बजे रवाना होने के बदले रात साढ़े आठ से नौ बजे रवाना हो रही है. मगध एक्सप्रेस से दिल्ली जानेवाले यात्रियों को लगातार चार-पांच घंटे स्टेशन पर बैठ इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन रेलवे प्रशासन ससमय परिचालन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
रास्ते में ट्रेन हो रही है विलंब
लेट होनेवाली अधिकतर ट्रेनें दिल्ली से निर्धारित समय पर रवाना होती हैं, लेकिन रास्ते में तीन से चार घंटे तक विलंब हो जा रही हैं. विलंब परिचालन का मामला दो रेलमंडल के बीच फंस कर रह जाता है. रेलमंडल के अधिकारी जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं है, जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. दानापुर रेलमंडल के अधिकारी कहते हैं कि रेलमंडल में ट्रेन विलंब से प्रवेश करती है. इस स्थिति में ससमय परिचालन संभव नहीं हो सकता.
विलंब से पहुंचनेवाली ट्रेनें
ट्रेन 11 अगस्त 10 अगस्त 9 अगस्त 8 अगस्त
मगध एक्सप्रेस 1:55 घंटा 4:15 घंटा 2 घंटा 1:30 घंटा
विक्रमशिला एक्सप्रेस 2:45 घंटा 3:30 घंटा 3 घंटा 1:45 घंटा
नॉर्थइस्ट एक्सप्रेस 2:15 घंटा 3 घंटा 3 घंटा 2 घंटा
कोटा-पटना एक्सप्रेस 6:30 घंटा 7 घंटा 3 घंटा 2:45 घंटा
ब्रह्मपुत्रा मेल 3:25 घंटा 4:30घंटा 2:30घंटा 2:55 घंटा
पटना. रेल यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों की लगेज एक से दूसरे शहर सुरक्षित और ससमय पहुंच सके. इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने पार्सल कोच की व्यवस्था की है, ताकि पार्सल सुरक्षित गंतव्य स्टेशन तक पहुंच जाये. लेकिन, पार्सल अधिकारियों व कर्मियों की अनदेखी से ससमय लोड और अनलोड नहीं किया जा रहा है, जिससे विलंब से पार्सल पहुंचता है.
कई बार डिब्रूगढ़ के लिए बुक कराये गये सामान को कटिहार में ही उतार दिया जाता है. इस स्थिति में पार्सल से बुकिंग कराने वाले लोग काफी परेशान होते हैं और शिकायत पर शिकायत करने के बाद भी पार्सल उपलब्ध कराये जाते हैं.
लोड-अनलोड में अनदेखी से दिक्कत : बुकिंग होने के बाद तत्काल पार्सल यान में लोड नहीं किया जाता है. स्थिति यह है कि दो-चार दिनों तक स्टेशन के पार्सल घर में ही बुकिंग किये गये सामान को रखा जाता है.
वहीं, दूसरे जगहों से पटना आनेवाली सामान की भी प्रोपर अनलोड नहीं होती है. इस स्थिति में सामान जंकशन उतारने के बदले दूसरे स्टेशन पहुंच जाते हैं. यह सब पार्सल में तैनात कर्मियों की अनदेखी से होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement