Advertisement
नहीं दूर हुआ जलजमाव, लोगों ने अंचल का किया घेराव
पटना : रामलखन पथ व संजय नगर से लेकर अशोक नगर में बारिश का पानी अब तक जमा रहने स्थानीय लोगों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया. आक्रोशित लोगों ने समस्या के समाधान को लेकर कंकड़बाग अंचल का घेराव कर कामकाज बंद करा दिया. सुबह करीब दस बजे से कंकड़बाग अंचल पर लोग […]
पटना : रामलखन पथ व संजय नगर से लेकर अशोक नगर में बारिश का पानी अब तक जमा रहने स्थानीय लोगों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया. आक्रोशित लोगों ने समस्या के समाधान को लेकर कंकड़बाग अंचल का घेराव कर कामकाज बंद करा दिया. सुबह करीब दस बजे से कंकड़बाग अंचल पर लोग जमा होकर नगर निगम पर जानबूझ कर काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए जम कर नारेबाजी की.
लगभग दो घंटे तक अंचल कार्यालय में नारेबाजी के बाद लोगों ने निगम के कामकाज को बंद करा दिया. बाद में अंचल पदाधिकारी स्थानीय लोगों के सामने आकर तीन दिनों के भीतर पानी निकालने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बाइपास पर शिवम कॉन्वेंट व पल्स अस्पताल के पास अवरोध को काटने के बाद पानी तेजी से हटने लगा है. बारिश नहीं हुई तो जल्द राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement