Advertisement
राज्यपाल व सीएम ने रक्षाबंधन की दी बधाई
पटना : राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार वासियों को बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा कि भाई-बहन के पावन व प्रगाढ़ प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व समरसता की प्रेरणा देता है. राज्यपाल ने विश्वास जताया कि भारतीय संस्कृति के इस अनुपम पर्व के सफल आयोजन […]
पटना : राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार वासियों को बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा कि भाई-बहन के पावन व प्रगाढ़ प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व समरसता की प्रेरणा देता है.
राज्यपाल ने विश्वास जताया कि भारतीय संस्कृति के इस अनुपम पर्व के सफल आयोजन से सामाजिक सद्भावना और राष्ट्रीय एकता भी सुदृढ़ होगी. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच अपार स्नेह का त्योहार है. प्रदेशवासी लगन, निष्ठा, सेवा भाव से बिहार के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. महिलाओं की सुरक्षा अस्मिता, महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करें और महिलाओं को सम्मान दें.
रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम व विश्वास का त्योहार : लालू प्रसाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने देश व राज्य को लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी है. सावन की अंतिम सोमवारी एवं रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर भगवान भोले शंकर को नमन किया तथा देश एवम राज्यवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामना व बधाई दी. उन्होंने कहा की यह त्योहार भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव व पूर्वमंत्री तेज प्रताप यादव ने भी राज्यवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामना और बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement