29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताकतवर खनन माफिया पर भी होगी कार्रवाई : एडीजी

पटना : अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस महकमा हर तरह से सक्रिय हो गया है. पिछले चार दिनों में नौ जिलों पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, वैशाली, छपरा, भागलपुर, मुंगेर और शेखपुरा में विशेष तौर से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने […]

पटना : अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस महकमा हर तरह से सक्रिय हो गया है. पिछले चार दिनों में नौ जिलों पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, वैशाली, छपरा, भागलपुर, मुंगेर और शेखपुरा में विशेष तौर से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन में कितना भी बड़ा माफिया शामिल क्यों न हो, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. अवैध बालू खनन करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. अगर इस अ‌वैध कारोबार में खनन विभाग या पुलिस के किसी रैंक के अधिकारी की मिली-भगत सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. माफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों की भी पहचान की जा रही है. इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में नौ जिलों में जो कार्रवाई की गयी है. उसमें 23 मामले दर्ज किये गये हैं. 92 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. 428 ट्रक, 29 पोकलेन, 45 ट्रैक्टर, एक लोडर, एक जेसीबी और 10 नौकाएं जब्त की गयी हैं. गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से पांच लाख 67 हजार 540 रुपये भी जब्त किये गये हैं.
छापेमारी के दौरान 53 हजार 100 क्यूबिक फीट बालू भी जब्त की गयी है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने का काम पुलिस का नहीं है, यह काम मुख्य रूप से खनन विभाग का है. परंतु इसमें हर तरह से सहयोग करने का काम पुलिस का है. एडीजी ने कहा कि अवैध बालू खनन होने वाले सभी प्रमुख स्पॉटों की भी पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है.
जल्द ही ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करके यहां स्थायी रूप से अवैध खनन के खिलाफकार्रवाई की जायेगी. आने वाले दिन में पुलिस महकमा व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने की तैयारी में है और यह अभियान ज्यादा तेज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें