Advertisement
राबड़ी नहीं बन सकीं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष
उपसभापति ने राजद के पत्र को किया अमान्य पटना : बिहार विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष बनने से वंचित रह गयीं. विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे द्वारा इस आशय को लेकर लिखे गये पत्र को नियमानुसार नहीं होने के कारण अमान्य कर दिया. […]
उपसभापति ने राजद के पत्र को किया अमान्य
पटना : बिहार विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष बनने से वंचित रह गयीं. विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे द्वारा इस आशय को लेकर लिखे गये पत्र को नियमानुसार नहीं होने के कारण अमान्य कर दिया.
राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिलने से विधान परिषद का यह पद लोकसभा में विपक्ष के नेता की तरह रिक्त रह गया. मालूम हो कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने के लिए पत्र लिखा था. विधान परिषद की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के तहत नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सदन में कम-से-कम नौ सदस्यों का होना आवश्यक है, जबकि सदन में अभी राजद के सिर्फ सात सदस्य हैं.
उपसभापति से मिलीं राबड़ी, पेश किया दावा
बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी शुक्रवार को उपसभापति हारून रशीद से मुलाकात की और अपना दावा पेश किया. उपसभापति से मिलने के बाद जब वह बाहर निकलीं, तो वह किसी तरह के जवाब से बचती रहीं. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बस इतना ही कहा कि समय आने पर वह इसका जवाब देंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement