Advertisement
लोहानीपुर में वार्ड पार्षद के आवास पर फायरिंग
रंगदारी की आशंका, जांच में जुटी है पुलिस पटना : वार्ड नंबर 36 के पार्षद दीपक कुमार के लोहानीपुर आवास पर अपराधियों ने फायरिंग की है. गोली मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद क्लिनिक के शटर पर लगी है. शटर पर चार जगह निशान मिले हैं और घटना स्थल से चार खोखा भी बरामद हुआ […]
रंगदारी की आशंका, जांच में जुटी है पुलिस
पटना : वार्ड नंबर 36 के पार्षद दीपक कुमार के लोहानीपुर आवास पर अपराधियों ने फायरिंग की है. गोली मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद क्लिनिक के शटर पर लगी है. शटर पर चार जगह निशान मिले हैं और घटना स्थल से चार खोखा भी बरामद हुआ है. हालांकि इस फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ है लेकिन घटना से पार्षद और उनका परिवार दहशत में है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पार्षद ने किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी से इनकार किया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : घटना के बाद पुलिस अासपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. हार्ड डिस्क को कब्जे में लिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने पार्षद के परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ किया है. फायरिंग के पीछे कारण की जानाकरी नहीं पायी है.
दरअसल पार्षद दीपक कुमार के मकान में डॉक्टर केशव प्रसाद क्लिनिक चलाते हैं. वह पॉर्क रोड के रहने वाले हैं. गुरुवार की भोर में अपराधियों ने क्लिनिक के ही शटर पर फायरिंग की है. फायरिंग के बाद पार्षद ने पुलिस को सूचना दिया, सुबह सात बजे पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया. इस दौरान शटर पर फायरिंग का निशान देखा गया. चार खोखे भी मिले हैं. गोली पिस्टल से चलायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement