21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना से नहीं जुड़ने पर युवा निराश

मोकामा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत नहीं हो सकी है. बेरोजगार युवा प्रशिक्षण की उम्मीद में केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, जबकि छह माह पहले ही केंद्र का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया गया ताकि मुख्यमंत्री के सात निश्चय का फायदा सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों […]

मोकामा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत नहीं हो सकी है. बेरोजगार युवा प्रशिक्षण की उम्मीद में केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, जबकि छह माह पहले ही केंद्र का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया गया ताकि मुख्यमंत्री के सात निश्चय का फायदा सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों को मिल सके.
इस रोजगारमुखी योजना से नहीं जुड़ने पर युवाओं में निराशा का भाव है. जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम किसी दूसरे स्थान पर चलाया जा रहा है, जिसको लेकर युवाओं को कार्यक्रम से जुड़ी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. केंद्र को बंद पड़ा देख कर युवा बैरंग लौट जाते हैं.
दूसरी ओर, उद्घाटन के इंतजार में केंद्र में ताला लटका है. इस संबंध में बीडीओ नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र के संचालन के लिए एक एजेंसी से करार हुआ था, लेकिन वह एजेंसी बीच में ही काम छोड़ कर फरार हो गयी. हालांकि, दूसरी एजेंसी का चयन हुआ है. जल्द ही केंद्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें