Advertisement
बेहतर इलाज और शिक्षा में सुधार बड़ी चुनौती
नये प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता ने ग्रहण किया पदभार पटना : डॉ विजय कुमार गुप्ता को पीएमसीएच का नया प्रिंसिपल बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने पद भार ग्रहण कर लिया. डॉ विजय गुप्ता को समस्याओं से ग्रस्त पीएमसीएच विरासत में मिला है. उन समस्याओं के समाधान के लिए उनको कड़ी मशक्कत करनी होगी. […]
नये प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता ने ग्रहण किया पदभार
पटना : डॉ विजय कुमार गुप्ता को पीएमसीएच का नया प्रिंसिपल बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने पद भार ग्रहण कर लिया. डॉ विजय गुप्ता को समस्याओं से ग्रस्त पीएमसीएच विरासत में मिला है. उन समस्याओं के समाधान के लिए उनको कड़ी मशक्कत करनी होगी. क्योंकि, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पीएमसीएच में इन्फ्रास्ट्रक्चर तो उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन बीते कुछ वर्षों से कई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. ऐसे में डॉ गुप्ता के सामने कई ऐसी समस्याएं हैं, जिन्हें चुनौती के तौर पर उन्हें स्वीकार करना होगा.
पीएमसीएच में पिछले कई वर्षों से दर्जनों मशीनें बंद पड़ी हैं. इनमें खास कर कैंसर वार्ड की कोबाल्ट, ऑटो एनालाइजर, किडनी डायलिसिस, ओसीटी, वेंटिलेटर आदि कई ऐसी मशीनें हैं, जो पिछले कई वर्षों से बंद हैं. नतीजा मशीनों से जांच नहीं होने पर मरीजों को बाहर जाना पड़ता है.
शिक्षा में सुधार : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निरीक्षण में आये अधिकारी हमेशा कॉलेज में कमियां और एजुकेशन सुधार के लिए पीएमसीएच के अधिकारियों को फटकार लगाते हैं. क्लास में मेडिकल छात्रों की उपस्थिति तय मानक से कम है. क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने संबंधी परेशानियां भी हैं. इसके अलावा कैंसर, स्किन सहित कई विभागों में पीजी की पढ़ाई शुरू करना भी शामिल है.
विशेषज्ञ व जूनियर डॉक्टरों को जोड़े रखना : पीएमसीएच के फैकल्टी (प्रोफेसर/विशेषज्ञ डॉक्टर) को अस्पताल में बनाये रखना और जूनियर डॉक्टरों को आपस में जोड़ कर रखना भी बड़ी चुनौती है.
क्योंकि पीएमसीएच में हर साल जूनियर डॉक्टर किसी-न-किसी मुद्दे को लेकर हड़ताल पर चले जाते हैं. नतीजा इलाज व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाती है. इसके अलावा इमरजेंसी के ऊपर 100 बेडों की बिल्डिंग निर्माण को पूरा कराना, लाइब्रेरी में किताब से लेकर खराब कंप्यूटर, ओपीडी में डॉक्टरों के समय पर आना सहित कई चुनौतियां हैं, जिनका सामना नये प्रिंसिपल को करना होगा.
नये प्रिंसिपल का परिचय
31 जुलाई को पीएमसीएच के पूर्व प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद डॉ विजय कुमार गुप्ता को प्रभारी प्रिंसिपल बनाया गया है. नये प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता पीएमसीएच के जाने-माने डॉक्टर हैं. प्रिंसिपल से पूर्व वह एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं. डॉ विजय कुमार गुप्ता कई शोध पत्र भी जारी किये हैं.
उनके कार्यकाल के दौरान एनेस्थीसिया विभाग में कई रिसर्च भी हुए हैं. साथ ही ऑपरेशन के दौरान बेहोशी के नये तरीके व उपकरणों पर वह काम कर चुके हैं.
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में शिक्षा में सुधार लाना मेरी प्राथमिकता है. छात्रों की परेशानियों और कमियाें को जल्द दूर करने पर फोकस रहेगा. यह कहना है पीएमसीएच के नये प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता का. दरअसल पीएमसीएच से सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा के विदाई समारोह को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अस्पताल के सभी डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे. वहीं सभा को संबोधित करते हुए डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्रों को क्या समस्या हो रही है, इसको लेकर वह रोजाना उनके बीच क्लास रूम में जायेंगे और छात्रों को हो रही परेशानी व सुझाव से रू-ब-रू होंगे. एक क्लास रूम में 15 मिनट समय देंगे व जो परेशानी होगी उसका तुरंत निबटारा किया जायेगा. इस मौके पर अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement