Advertisement
BIHAR : मनचलों को सबक सिखाने हथियारों से लैस महिला पुलिस सड़क पर
मुस्तैदी. महिला पुलिस की टीम को लगाया गया डॉल्फिन व पैदल गश्ती में पटना : शहर में लगातार हो रही छेड़खानी की वारदात को रोकने के लिए अब महिला पुलिस जवान की सड़क पर ड्यूटी लगायी है. ये महिला जवान डंडा के साथ ही इंसास व एके 47 जैसे राइफल से लैस है. इसके साथ […]
मुस्तैदी. महिला पुलिस की टीम को लगाया गया डॉल्फिन व पैदल गश्ती में
पटना : शहर में लगातार हो रही छेड़खानी की वारदात को रोकने के लिए अब महिला पुलिस जवान की सड़क पर ड्यूटी लगायी है. ये महिला जवान डंडा के साथ ही इंसास व एके 47 जैसे राइफल से लैस है. इसके साथ ही चोरी, लूट, डकैती, मोबाइल-चेन स्नैचिंग की घटना को रोकने के लिए साइकिल व बाइक सवार जवानों को मुख्य सड़कों से लेकर गली-मुहल्लों में लगाया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने महिला व पुरुष जवानों की दो टीम का गठन किया है और इनकी ड्यूटी लगायी गयी है.
एक टीम शाम चार बजे से रात दस बजे तक काम करेगी और दूसरी टीम दस बजे रात से सुबह पांच बजे तक काम करेगी. शाम चार बजे से दस बजे वाली टीम में महिला पुलिस को डॉल्फिन मोबाइल में लगाया गया है. इसमें एक गाड़ी में एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ चार महिला जवान शामिल होंगी और शाम को कोचिंग के साथ ही मुख्य सड़कों व गली-मुहल्लों में गश्ती करेंगी.
आमतौर पर कोचिंग जाने व लौटने के क्रम में छात्राओं को देर शाम हो जाती है और छेड़खानी की घटनाएं होती है. इसलिए यह व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर भी महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. ताकि छात्राओं के साथ अगर कोई घटना होती है तो वे महिला पुलिसबल से अपनी शिकायत कर दें. क्योंकि केवल पुरूष पुलिसकर्मी के रहने पर वे अपनी समस्या को बताने में संकोच करती है.
जबकि दूसरी टीम में केवल पुरूष जवानों को लगाया गया है.
यह साइकिल पर सीटी व डंडे से लैस होंगे और 10 बजे रात से सुबह पांच बजे तक गली-मुहल्लों की गश्ती करेंगे. इनके साइकिल में सायरन भी लगा हुआ है. यह व्यवस्था चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए किया गया है. इसके साथ ही थाना में पहले से तैनात क्विक मोबाइल के बाइक सवार जवान इन्हें सहयोग करेंगे. एसएसपी ने इस टीम को बुधवार से ही ड्यूटी पर लगा दिया और उन्हें ड्यूटी पर जाने के पूर्व बताया कि उन्हें कैसे गश्ती करनी है और घटना होने पर उन्हें वरीय अधिकारियों को भी सूचित करना है. बताया जाता है कि करीब 300 महिला जवानों व सौ पुरुष जवानों को इन टीमों में लगाया गया है.
महिला पुलिस टीम में प्रशिक्षित जवान शामिल
पटना पुलिस ने जिन महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी है, यह सारे अत्याधुनिक हथियार से लैस होंगी और इन लोगों ने दस माह का स्पेशल प्रशिक्षण भी भागलपुर के नाथनगर में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में लिया है. ऐसे तीस महिला के जवान टीम में शामिल है. यह जवान अपराधियों से भिड़ने में सक्षम है और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर लोहा ले सकती है. ये महिला जवान डॉल्फिन मोबाइल पर तैनात रहेंगी. इसके साथ ही 100 महिला जवान राजधानी के अलग-अलग इलाके में पैदल ही पेट्रोलिंग करेंगी.
एंटी रेस ड्राइविंग सेल को भी किया गया सक्रिय
शहर में इन दिनों बाइकर्स गिरोह के आतंक को देखते हुए फिर से एंटी रेस ड्राइविंग सेल को भी सक्रिय किया गया है. इस सेल में 55 जवानों को शामिल किया गया है, जो लहेरियाकट बाइकर्स को पकड़ेंगे. ये बाइक पर अलग-अलग इलाकाें में ड्यूटी पर लगाये गये है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छेड़खानी, चोरी जैसी घटनाओं की काफी शिकायत आ रही थी. इसी के मद्दनेजर यह व्यवस्था किया गया है.
छेड़खानी पर कार्रवाई करने के लिए गुहार
पटना. यूथ फॉर स्वराज संस्था के नेतृत्व में बुधवार को 15 युवतियां व दस युवकों ने मिल कर शहर में बढ़रही छेड़खानी की घटना से एसएसपी
मनु महाराज को अवगत कराया और इस पर नियंत्रण लगाने व आरोपितों को पकड़ने की गुहार लगायी. इस पर एसएसपी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसएसपी से मिलने वाले युवक-युवतियों की यह भी मांग थी कि हर चौक-चौराहों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाये, ताकि जिस भी युवती के साथ छेड़खानी की घटना हो तो वो अपनी बात को रखसके. इसके साथ ही उन लोगों ने एसएसपी को कुछ ऐसे स्पॉट भी
बताये, जहां प्रतिदिन बाइक पर सवार युवकों द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया जाता है.इनके बताये गये जगह पर पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है और साथ ही महिला पुलिस जवान भी लगाया गया है. युवक-युवतियों ने एसएसपी को
बताया था कि नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग कैनाल रोड के पंचमुखी मंदिर,अल्पना मार्केट, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर , राजवंशी नगर, पुनाईचक, हथुआ मार्केट आदि जगहों पर मनचलों का जमावड़ा रहता है और इन इलाकों में छेड़खानी की घटनाएं आम है. संस्था से जुड़े दीपक कुमार ने बताया कि उनलोगों द्वारा कई दिनों से छेड़खानी व अन्य मुद्दों को लेकर अभियान चलाया जाता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement