पटना. बिहार इलेक्शन वाच एवं एडीआर द्वारा नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के आपराधिक रिपोर्ट मंगलवार को जारी किया गया. नये मंत्रिमंडल में शामिल 29 मंत्रियों में 22 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह मंत्रियों की संख्या का 76 प्रतिशत है. पिछले कैबिनेट में 19 मंत्रियों (68 फीसदी) पर आपराधिक मामले दर्ज थे. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें नौ ऐसे मंत्री शामिल हैं जिनके ऊपर गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इन मुकदमों मेें अदालत द्वारा पांच साल तक की सजा हो सकती है. मंत्रियों पर जो मामले दर्ज हैं उसमें हत्या, घातक हथियार, धोखाधड़ी व संपत्ति की चोरी, लूट, महिला अपराध, गलत बयानबाजी, गलत भुगतान, चुनाव में प्रभावित करना जैसे मामले दर्ज हैं.