25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून : मुजफ्फरपुर से गुजरनेवाली टर्फ लाइन ने करायी पटना में बारिश

पूर्वी बिहार में अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना, अलर्ट जारी पटना में 17.6 एमएम बारिश हुई. पटना : यूपी के गोरखपुर व बिहार के मुजफ्फरपुर होते हुए माॅनसून की टर्फ लाइन गुजर रही है, जिस कारण मंगलवार को पटना में 17.6 एमएम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी बिहार के ऊपर […]

पूर्वी बिहार में अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
पटना में 17.6 एमएम बारिश हुई.
पटना : यूपी के गोरखपुर व बिहार के मुजफ्फरपुर होते हुए माॅनसून की टर्फ लाइन गुजर रही है, जिस कारण मंगलवार को पटना में 17.6 एमएम बारिश हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी बिहार के ऊपर से दो टर्फ लाइन गुजर रही है. इसमें एक टर्फ लाइन बिहार के नाॅर्थ इस्ट से बंगाल की खाड़ी व दूसरी यूपी के गोरखपुर व बिहार के मुजफ्फरपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. ऐसे में अगले 48 घंटे के लिए बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. क्योंकि टर्फ लाइन के निचले हिस्से में अच्छी बारिश होगी, जिसमें पटना, आरा, बक्सर भी शामिल हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि टर्फ लाइन गुजरने के कारण प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की व तेज बारिश की संभावना है.
पटना सहित कई जिलों में अचानक से मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. इस बारिश के बाद से मौसम काफी हद तक सुहाना हो गया. लोगों को गरमी से काफी राहत मिली.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक-दो दिनों तक पटना का मौसम सुहाना रहेगा. मंगलवार की सुबह में बढ़ी गरमी के बाद दोपहर 12 बजे के बाद अचानक से बारिश हुई, जिससे लोगों को गरमी से राहत मिली. पटना का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री, पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया.
निर्माणाधीन नालों ने बढ़ायी समस्या, ओवरब्रिज बनने से भी बढ़ी परेशानी मॉनसून की बारिश शुरू हुई, तो निगम प्रशासन को नाला निर्माण की याद आया. मॉनसून की दो बारिश होने के बाद बंदर बगीचा से फ्रेजर रोड जोड़नेवाली सड़क में नाला निर्माण किया जा रहा है. वहीं, पीएनटी कॉलोनी में नाला एवं स्टेशन गोलंबर व मीठापुर बस स्टैंड रोड में ओवरब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे इन इलाकों में पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है, जिससे जलजमाव की समस्या बन गयी है.
राजधानी में मंगलवार की दोपहर बाद अचानक मौसम की मिजाज बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. लगातार दो घंटा हुई झमाझम बारिश के बाद शहर पानी-पानी हो गया. दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी. हालांकि, निगम प्रशासन ने बारिश शुरू होते ही सभी संप हाउसों को लगातार चलाने का निर्देश दिया, लेकिन बारिश खत्म होने के बाद भी शाम तक पानी की निकासी नहीं की जा सकी थी.
इससे दर्जनों इलाकों में रहनेवाले लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझने को मजबूर होना पड़ा. झमाझम बारिश के बाद राजधानी के सब्जीबाग, भंवर पोखर, बिड़ला मंदिर रोड, कदमकुआं बुद्ध मूर्ति गोलंबर, कांग्रेस मैदान, पुराना अरविंद महिला कॉलेज रोड, साहित्य सम्मेलन के पीछे, जनक किशोर रोड, पीरमुहानी, राजेंद्र नगर रोड नंबर एक व दो के साथ-साथ कंकड़बाग के मीठापुर बस स्टैंड रोड, करबिगहिया, पोस्टल पार्क, राम नगर, रामलखन पथ और गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद, जवाहर नगर आदि इलाकों में भयंकर जलजमाव की समस्या बनी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें