पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित आगा हुसैन की चौराहा मुहल्ले में स्थित ससुराल से गायब विवाहिता के संबंध में दहेज हत्या की आशंका जताते हुए नैहर के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली कुंचा बाके राय मुहल्ले में रहने वाले नवल राम ने चौक थाना में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि अपनी पुत्री बबली का विवाह आगा हुसैन के चौराहा मुहल्ले में रहने अमर सिंह उर्फ अमरेंद्र प्रसाद के पुत्र सोनु कुमार के साथ वर्ष 2012 में हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद बबली को एक पुत्र भी हुआ.
इसके बाद पुत्री को ससुराल में मोटर साइकिल व रुपये पैसे के लिए हमेशा मारपीट किया जाता था. बीते 25 मार्च को मेरे पोते का जन्मदिन था, जिसमें बेटी को बुलाने उसके ससुराल गया. बेटी बबली ने कहा कि नाती को अभी ले जाइए, मैं शाम को जन्मदिन में आऊंगी. इसके बाद मैं नाती को लेकर अपने घर सदर गली आ गया. बेटी का इंतजार किया.
लेकिन वो नहीं आयी. इसके बाद अगले दिन उसके ससुराल गया तो देखा कि घर में ताला बंद है. खिड़की से झांका तो पाया कि सामान बिखरा पड़ा है. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि रात में मारपीट हुई थी. इसके बाद मैंने अपने परिजनों के साथ खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. ऐसे में दहेज के लिए बेटी की हत्या कर शव को छिपा दिया है. थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि इस संबंध में 29 मार्च को 51/14 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है.